No Tree-Structue Fall Near Trident Hotel: मुंबई के ट्रायडेंट होटल में 'तौकते' तूफान के कारण नहीं हुआ कोई हादसा- यहां जानें वायरल वीडियो का सच
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae)  को लेकर पश्चिमी राज्यों में अलर्ट है. गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच तौकते खतरनाक रफ्तार से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. मुंबई सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में इसका असर दिख रहा है. चक्रवात 'तौकते ' के चलते मुंबई सहित कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. IMD के अनुसार तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि यह वीडियो मुंबई में नरीमन पॉइंट स्थित ट्रायडेंट होटल का है. Cyclone Tauktae: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों पर खतरा, 12,000 से अधिक निवासियों को किया गया दूसरी जगह शिफ्ट.

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक स्थान पर कई गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हैं. वीडियो में तेज हवा चलती दिख रही है. कुछ ही सेंकेंड बाद वीडियो में दिखता है कि इमारत का एक हिस्सा तेज हवा (तूफान) के चलते इन गाड़ियों पर गिर जाता है, जिससे कई गाड़ियां छतिग्रस्त हो गई हैं.

यहां देखें वीडियो

आकाशवाणी मुंबई का ट्वीट

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो फेक है. यह वीडियो मुंबई का नहीं है. वास्तव में यह वीडियो सऊदी अरब के मदीना का है और यह वीडियो पिछले साल यानी 2020 का है. वीडियो में भी आप डेट जुलाई 2020 देख सकते हैं.

आकशवाणी मुंबई ने भी बताया कि मुंबई के ट्रायडेंट होटल में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. यह वीडियो फर्जी है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो पर भरोसा न करें.

Fact check

No Tree-Structue Fall Near Trident Hotel: मुंबई के ट्रायडेंट होटल में 'तौकते' तूफान के कारण नहीं हुआ कोई हादसा- यहां जानें वायरल वीडियो का सच
Claim :

मुंबई में नरीमन पॉइंट स्थित ट्रायडेंट होटल में तेज हवा के चलते इमारत का एक हिस्सा गाड़ियों पर गिर गया, जिससे कई गाड़ियां छतिग्रस्त हो गई हैं.

Conclusion :

यह वीडियो मुंबई का नहीं है और यह वीडियो साल 2020 का है.

Full of Trash
Clean