चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) को लेकर पश्चिमी राज्यों में अलर्ट है. गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच तौकते खतरनाक रफ्तार से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. मुंबई सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में इसका असर दिख रहा है. चक्रवात 'तौकते ' के चलते मुंबई सहित कई जगह तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. IMD के अनुसार तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि यह वीडियो मुंबई में नरीमन पॉइंट स्थित ट्रायडेंट होटल का है. Cyclone Tauktae: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों पर खतरा, 12,000 से अधिक निवासियों को किया गया दूसरी जगह शिफ्ट.
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक स्थान पर कई गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हैं. वीडियो में तेज हवा चलती दिख रही है. कुछ ही सेंकेंड बाद वीडियो में दिखता है कि इमारत का एक हिस्सा तेज हवा (तूफान) के चलते इन गाड़ियों पर गिर जाता है, जिससे कई गाड़ियां छतिग्रस्त हो गई हैं.
यहां देखें वीडियो
#FakeNews - Trident Hotel Nariman Point Mumbai#Fact - Madina, Arab, Last year July 2020 pic.twitter.com/pOFgF6g9c6
— Pankaj Jain (@pj77in) May 17, 2021
आकाशवाणी मुंबई का ट्वीट
#मुंबई मध्ये #ट्रायडेंट हॉटेल जवळ झाड किंवा इमारतीचा भाग कोसळून वाहनांचे नुकसान झाल्याची कोणतीही घटना घडलेली नाही. आमच्या प्रतिनिधीने कळवले आहे की ही घटना इतरत्र घडली आहे.@mybmc @MumbaiPolice @CMOMaharashtra #cyclonetaukate #Mumbai https://t.co/s79Qob4XnW
— AIR News Mumbai, आकाशवाणी मुंबई (@airnews_mumbai) May 17, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो फेक है. यह वीडियो मुंबई का नहीं है. वास्तव में यह वीडियो सऊदी अरब के मदीना का है और यह वीडियो पिछले साल यानी 2020 का है. वीडियो में भी आप डेट जुलाई 2020 देख सकते हैं.
आकशवाणी मुंबई ने भी बताया कि मुंबई के ट्रायडेंट होटल में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. यह वीडियो फर्जी है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो पर भरोसा न करें.
Fact check
मुंबई में नरीमन पॉइंट स्थित ट्रायडेंट होटल में तेज हवा के चलते इमारत का एक हिस्सा गाड़ियों पर गिर गया, जिससे कई गाड़ियां छतिग्रस्त हो गई हैं.
यह वीडियो मुंबई का नहीं है और यह वीडियो साल 2020 का है.