IPL 2025 Full Schedule: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का आगामी सीजन, पहले मुकाबले में KKR और RCB के बीच होगी कांटे की टक्कर; यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2025 (Photo Credit: LatestLY)

Indian Premier League 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं. आईपीएल के फुल शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार यानी 16 फरवरी को आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा. शेड्यूल के साथ-साथ मैच के वेन्यू को लेकर भी अहम जानकारी सामने मिली है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने दो मैच विजाग में खेल जाएगा. इसके साथ ही धर्मशाला और गुवाहाटी में भी मैच का आयोजन होगा. आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. IPL 2025 Full Schedule Announcement: इन टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल के आगामी सीजन का पहला मुकाबला, यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल 25 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल के 18वें सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला 23 मार्च को होगा. आईपीएल की दोनों सबसे बड़ी टीम इस दिन भिड़ेंगी. 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिलेगी.

आईपीएल के आगामी सीजन में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें नॉकआउट यानी प्लेऑफ के मुकाबले भी शामिल हैं. 22 मार्च से 18 मई के बीच लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के आगामी सीजन में 65 दिनों के अंदर कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के आगामी सीजन में लीग मैच 22 मार्च से 18 मई तक खेले जाएंगे. इसके बाद 20, 21, 23 और 25 मई को प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन होगा.

आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. 23 मार्च को ही चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत होगी. यानी 23 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे. आगामी सीजन के मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित होंगे. इसमें लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला शामिल. आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 12 डबल हेडर मैच हैं. यानी इसका मतलब है कि एक दिन में 12 बार दो-दो मैच खेले जाएंगे.

यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पूरा शेड्यूल

मैच संख्या तारीख समय टीम-1 टीम-2 जगह
1 22-मार्च 7:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता
2 23-मार्च 3:30 PM सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद
3 23-मार्च 7:30 PM चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस चेन्नई
4 24-मार्च 7:30 PM दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ सुपर जाएंट्स विशाखापत्तनम
5 25-मार्च 7:30 PM गुजरात टाइटन्स पंजाब किंग्स अहमदाबाद
6 26-मार्च 7:30 PM राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स गुवाहाटी
7 27-मार्च 7:30 PM सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जाएंट्स हैदराबाद
8 28-मार्च 7:30 PM चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई
9 29-मार्च 7:30 PM गुजरात टाइटन्स मुंबई इंडियंस अहमदाबाद
10 30-मार्च 3:30 PM दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद विशाखापत्तनम
11 30-मार्च 7:30 PM राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स गुवाहाटी
12 31-मार्च 7:30 PM मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई
13 01-अप्रैल 7:30 PM लखनऊ सुपर जाएंट्स पंजाब किंग्स लखनऊ
14 02-अप्रैल 7:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुजरात टाइटन्स बेंगलुरु
15 03-अप्रैल 7:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता
16 04-अप्रैल 7:30 PM लखनऊ सुपर जाएंट्स मुंबई इंडियंस लखनऊ
17 05-अप्रैल 3:30 PM चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई
18 05-अप्रैल 7:30 PM पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स चंडीगढ़
19 06-अप्रैल 3:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपर जाएंट्स कोलकाता
20 06-अप्रैल 7:30 PM सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटन्स हैदराबाद
21 07-अप्रैल 7:30 PM मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई
22 08-अप्रैल 7:30 PM पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स चंडीगढ़
23 09-अप्रैल 7:30 PM गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स अहमदाबाद
24 10-अप्रैल 7:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरु
25 11-अप्रैल 7:30 PM चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई
26 12-अप्रैल 3:30 PM लखनऊ सुपर जाएंट्स गुजरात टाइटन्स लखनऊ
27 12-अप्रैल 7:30 PM सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स हैदराबाद
28 13-अप्रैल 3:30 PM राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जयपुर
29 13-अप्रैल 7:30 PM दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस दिल्ली
30 14-अप्रैल 7:30 PM लखनऊ सुपर जाएंट्स चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ
31 15-अप्रैल 7:30 PM पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स चंडीगढ़
32 16-अप्रैल 7:30 PM दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स दिल्ली
33 17-अप्रैल 7:30 PM मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई
34 18-अप्रैल 7:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स बेंगलुरु
35 19-अप्रैल 3:30 PM गुजरात टाइटन्स दिल्ली कैपिटल्स अहमदाबाद
36 19-अप्रैल 7:30 PM राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जाएंट्स जयपुर
37 20 अप्रैल 3:30 PM पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चंडीगढ़

मैच संख्या तारीख समय टीम-1 टीम-2      जगह
38 20-अप्रैल 7:30 PM मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई
39 21-अप्रैल 7:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात टाइटन्स कोलकाता
40 22-अप्रैल 7:30 PM लखनऊ सुपर जाएंट्स दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ
41 23-अप्रैल 7:30 PM सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस हैदराबाद
42 24-अप्रैल 7:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु
43 25-अप्रैल 7:30 PM चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई
44 26-अप्रैल 7:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स कोलकाता
45 27-अप्रैल 3:30 PM मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जाएंट्स मुंबई
46 27-अप्रैल 7:30 PM दिल्ली कैपिटल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दिल्ली
47 28-अप्रैल 7:30 PM राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटन्स जयपुर
48 29-अप्रैल 7:30 PM दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली
49 30-अप्रैल 7:30 PM चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स चेन्नई
50 01-मई 7:30 PM राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस जयपुर
51 02-मई 7:30 PM गुजरात टाइटन्स सनराइजर्स हैदराबाद अहमदाबाद
52 03-मई 7:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरु
53 04-मई 3:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स कोलकाता
54 04-मई 7:30 PM पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जाएंट्स धर्मशाला
55 05-मई 7:30 PM सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद
56 06-मई 7:30 PM मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटन्स मुंबई
57 07-मई 7:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता
58 08-मई 7:30 PM पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला
59 09-मई 7:30 PM लखनऊ सुपर जाएंट्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ
60 10-मई 7:30 PM सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
61 11-मई 3:30 PM पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस धर्मशाला
62 11-मई 7:30 PM दिल्ली कैपिटल्स गुजरात टाइटन्स दिल्ली
63 12-मई 7:30 PM चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स चेन्नई
64 13-मई 7:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरु
65 14-मई 7:30 PM गुजरात टाइटन्स लखनऊ सुपर जाएंट्स अहमदाबाद
66 15-मई 7:30 PM मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स मुंबई
67 16-मई 7:30 PM राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स जयपुर
68 17-मई 7:30 PM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता नाइट राइडर्स बेंगलुरु
69 18-मई 3:30 PM गुजरात टाइटन्स चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद
70 18-मई 7:30 PM लखनऊ सुपर जाएंट्स सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ
71 20-मई 7:30 PM क्वालिफायर 1 - हैदराबाद
72 21-मई 7:30 PM एलिमिनेटर - हैदराबाद
73 23-मई 7:30 PM क्वालिफायर 2 - कोलकाता
74 25-मई 7:30 PM फाइनल - कोलकाता

नॉकआउट मैच की तारीखें

20 मई- क्वालीफायर-1

21 मई- एलिमिनेटर

23 मई- क्वालीफयर-2

25 मई- फाइनल

बता दें कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन पिछले साल 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ. इस दो दिनों की नीलामी की 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके. आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि श्रेयस अय्यर आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं नीलामी के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के ऊपर बड़ी बोली. भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.