
Bhojpuri Holi Song 2025: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली के मौके पर गानों की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में अक्षरा सिंह और नीलम गिरी का नया गाना 'कईसे मनी फगुआ' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह गाना यूट्यूब चैनल Harmoniyaa Records पर रिलीज हुआ है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. नीलम गिरी ने अपने सेक्सी डांस मूव्स से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. उनके साथ स्वैगी सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं. गाने को अक्षरा सिंह और सुगम सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल छोटू यादव ने लिखे हैं. Bhojpuri Holi Song 2025: नया भोजपुरी गाना Thappad Marungi उड़ा रहा गर्दा, समर सिंह और खुश्बू तिवारी की हॉट कैमेस्ट्री देख बावले हुए यूजर्स (Watch Video)
वीडियो में नीलम गिरी का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. होली के रंग और मस्ती को शानदार तरीके से पेश करते हुए यह गाना फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है. गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर व्यूज़ की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर फैंस नीलम गिरी के डांस और एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "नीलम गिरी ने फिर से आग लगा दी!"
देखें भोजपुरी गाना 'कईसे मनी फगुआ':
होली के मौके पर यह गाना निश्चित रूप से भोजपुरी प्लेलिस्ट में शामिल होने वाला है. अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा है, तो इसे Harmoniyaa Records के यूट्यूब चैनल पर जाकर जरूर देखें और होली के रंग में डूब जाएं.