
Maha Kumbh Special Trains: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर मची भगदड़ के बाद उत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. हादसे से सबक लेते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने दिल्ली से महाकुंभ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें से तीन ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से और एक ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी.
हादसे में 18 लोगों की गई है जान
शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कुल 18 लोगों की मौत हुई और एक दर्जन से ज्यादा लोग लोग जख्मी हुए हैं. जिनका दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. यह भी पढ़े: New Delhi Railway Station Stampede: इंसानियत शर्मसार! दिल्ली भगदड़ में चोरों ने की शर्मनाक हरकत, मृतक महिलाओं के गहने उड़ाएं, घायलों की जेब काटकर पैसे भी चुराए
उत्तर रेलवे चलाएगा महाकुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेन
रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है: उत्तर रेलवे pic.twitter.com/azriYb3enj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई.
जांच के लिए समित गठित
रेलवे ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए दो सदसीय समिति का गठन कर दिया गया है. जिसमें उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं. फिल्हला समिति ने जांच शुरू कर दी है और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं.