
New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार रात को नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई. जिसमें 18 यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आई है. स्टेशन पर सभी तरफ यात्रियों की लाशें और यात्रियों की चप्पले, जूते बिखरे हुए थे, लेकिन इस दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसको सुनकर लोगों ने गुस्सा जताया है. बताया जा रहा है की इस भगदड़ के बाद कुछ चोरों ने घायल लोगों और मृत लोगों की जेब कतर ली है, तो वही कई महिलाओं के गहनों पर भी हाथ साफ कर दिए है.
रेलवे स्टेशन पर हुई इस भगदड़ की घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक सभी ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है. लोगों के ट्रेन में चढ़ने के दौरान ये भगदड़ जैसी स्थिति बनी और जिसके कारण लोगों ने एक दुसरे को कुचल डाला और इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. ये न्यूज़ saamtv ने प्रकाशित की है.ये भी पढ़े:New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, ज्यादातर की जान दम घुटने से गई!
मृत महिलाओं के गहने और लोगों के पैसे लुटे
इस घटना के बाद जहां रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी और हंगामे का माहौल था तो वही इस दौरान चोरों ने इंसानियत को शर्मसार करनेवाला काम किया है. इन चोरों ने मृत लोगों के गहने चुराएं और इसके साथ कई घायल यात्रियों की जेब कतर के उनके पैसे भी उड़ाएं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब भगदड़ मची तो कुछ चोर लोगों के पैसे और गहने चुराने के लिए ब्लेड और चाकू का इस्तेमाल कर रहे थे. कई लोग चाकू और ब्लेड से घायल भी हो गए. पाकिटमारों की इस शर्मनाक हरकत पर कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घायलों की मदद के लिए करीब 45 मिनट लगे.स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात करीब आठ बजे रेलवे प्रशासन की ओर से एक घोषणा की गई थी. जिसके कारण लोग एक प्लेटफ़ॉर्म से दुसरे प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए भागने लगे. जिसके कारण भगदड़ मच गई और 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
मृतकों और घायल लोगों को सहायता की घोषणा
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ-साथ दिल्ली के उपराज्यपाल और विपक्ष ने शोक व्यक्त किया है.इस बीच, सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है.