
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. हादसे में जाना गंवाने वाले के बारे में बड़ा खुलासा हुआ हैं. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में लाए गए अधिकांश शवों के शरीर पर छाती और पेट में चोटें आई थीं. जिनमें ज्यादतर लोगों के मौते दम घुटने से हुई है. हादसे के बाद, अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जांच के लिए 2 सदस्यीय जांच टीम गठित
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद सरकार पर ने भगदड़ का कारण पता लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है, इस समिति में नॉर्दर्न रेलवे के पीसीसीएम नरसिंग देव और पीसीएससी नॉर्दर्न रेलवे के पंकज गंगवार शामिल हैं. घटना की एचएजी (हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड) यानी उच्च प्रशासनिक ग्रेड जांच शुरू कर दी गई है. समिति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वीडियो फुटेज समेत उपलब्ध सभी सबूतों का विश्लेषण करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़े: New Delhi Railway Station Stampede: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने न्यायिक निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की
प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर घटित हुई घटना
इससे पहले उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी, जो प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर हुई थी. इस घटना में कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ अन्य यात्रियों के गिरने के कारण चपेट में आ गए.
जानें कैसे हादसा हुआ
प्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी, जबकि 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. घटना उस समय हुई जब फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे थे, और सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गए, जिसके कारण अन्य यात्री भी चपेट में आ गए.
दिल्ली से महाकुंभ मेले में जाना चाहते थे
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर इकट्ठा हुई. इस दौरान, महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई और इसी दौरान भगदड़ मच गई.