Viral Video: देश के कई हिस्सों से कुत्तों के हमले से जुड़ी कई हैरान करने वाली खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक साइबेरियन हस्की डॉग (Dog) पहले तो शख्स पर प्यार लुटाता है, फिर अगले ही पल अचानक से उसका मूड बदल जाता है और वो युवक पर हमलावर हो जाता है. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना कुत्तों के अप्रत्याशित व्यवहार के प्रति अलर्ट रहने की आवश्यता की याद दिलाती है. बताया जा रहा है कि यह चौंकाने वाली घटना हाल ही में एक वेटनरी क्लिनिक में हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्लिनिक के अंदर हस्की डॉगी ने प्यार जताने वाले युवक पर हमला कर दिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 393.4K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यही वजह है कि बड़े कुत्तों को ट्रेनिंग की जरूरत होती है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- कुत्ता स्पष्ट रूप से आक्रामक था, पशु क्लिनिक में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पेशेवर होना चाहिए. यह भी पढ़ें: Dog Attack in Mathura: शहर में कुत्तों का आतंक! घर के बाहर खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, मथुरा के जराजेश्वरी कॉलोनी की घटना (Watch Video)
पालतू कुत्ते ने किया युवक पर हमला
Pet Dog attacks on a Guy who was Playing with the Dog inside Clinic
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 14, 2025
वेटनरी क्लिनिक में घटी इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक के साथ दोस्ताना व्यवहार करने के बाद हस्की डॉग अचानक से आक्रामक हो जाता है और उस पर हमला कर देता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से क्लिनिक के भीतर दो युवक सोफे पर बैठे हैं, उनमें से एक हस्की से बातचीत करते हुए प्यार से उसकी पीठ को सहलाता है.
पहले तो हस्की भी युवक के साथ अच्छे से पेश आता है, फिर अचानक से वो आक्रामक होते हुए युवक पर अटैक कर देता है. अचानक हुए हमले के बावजूद युवक शांति से कुत्ते को गर्दन से पकड़कर उसे नियंत्रित करने की कोशिश करता है, लेकिन एक बार शांत होने के बाद कुत्ता फिर से झपट्टा मारता है और शख्स खुद को बचाने के लिए संघर्ष करता है, आखिर में किसी तरह से कुत्ते को क्लिनिक से बाहर किया जाता है.













QuickLY