Premananda Maharaj Padayatra Controversy: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर विवाद खत्म, NRI सोसाइटी के अध्यक्ष ने चरणों में गिरकर मांगी माफी; VIDEO
Photo- @mittal68218/X

Premananda Maharaj Padayatra Controversy: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर मचा विवाद अब खत्म हो गया है. पहले जहां एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के कुछ लोगों ने उनकी यात्रा का विरोध किया था, वहीं अब सोसाइटी के अध्यक्ष खुद महाराज जी के चरणों में गिरकर माफी मांगते नजर आए. दरअसल, प्रेमानंद महाराज रोज़ रात में छटीकरा रोड स्थित श्रीकृष्ण शरणम आवास से श्री राधा केली कुंज, वृंदावन तक पदयात्रा निकालते थे. लेकिन एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के कुछ लोगों ने इस यात्रा पर आपत्ति जताई थी.

उन्होंने शिकायत की थी कि इस पदयात्रा की वजह से उन्हें परेशानी होती है और बुजुर्गों को भक्तों की भीड़ और शोरगुल से दिक्कत होती है.

ये भी पढें: Same-Sex Relations: समलैंगिक लोगों को प्रेमानंद महाराज की सलाह, कहा- ‘शादी कर किसी की जिंदगी ख़राब न करें, माता-पिता से अपनी भावनाएं साझा करें’, वायरल वीडियो देख नेटिज़ेंस इम्प्रेस

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर विवाद खत्म

NRI सोसाइटी का बहिष्कार

इस विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर किसी को परेशानी थी, तो वह आकर सीधे बात कर सकते थे, लेकिन इस तरह विरोध करना सही नहीं था. महाराज जी की यात्रा रोकने का विरोध वृंदावन के स्थानीय लोगों ने खुलकर किया. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर बोर्ड लगा दिया कि वे एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों को सामान नहीं बेचेंगे. धीरे-धीरे पूरे वृंदावन में इन लोगों का बहिष्कार शुरू हो गया.

सोसाइटी के अध्यक्ष ने मांगी माफी

बढ़ते विरोध को देखते हुए एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे और उनसे माफी मांगी. उन्होंने कहा कि कुछ यूट्यूबर्स के बहकावे में आकर सोसाइटी के लोगों ने बयान दे दिया था, जिसका अब उन्हें पछतावा है. महाराज जी ने अपनी सरलता और क्षमाशील स्वभाव का परिचय देते हुए कहा कि उन्हें किसी से कोई वैर-विरोध नहीं है.

उन्होंने सोसाइटी के लोगों को भी आश्वासन दिया कि वह किसी का अहित नहीं चाहते और सबके सुख के लिए ही काम कर रहे हैं.

पदयात्रा का समय और रूट बदला

अब प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा फिर से शुरू हो गई है, लेकिन इसका समय बदलकर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है. इसके अलावा, अब यह यात्रा एनआरआई ग्रीन सोसाइटी से न होकर प्रेम मंदिर के सामने से रमणरेती पुलिस चौकी मोड़ से श्रीराधा केली कुंज तक जाएगी.