
इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर की एक स्कूल में मासूम बच्ची के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जहांपर टीचर ने एक 6 साल की बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा की बच्चे की आंख पर गंभीर चोटें आ गई है. बताया जा रहा है की बच्ची को टीचर ने मारा तो बच्ची की आंख पर चोट आ गई है. इस पिटाई में बच्ची की आंख का पर्दा खिसक गया. जिसके कारण उसका ऑपरेशन किया गया. इस मामले में पुलिस ने स्कूल टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये घटना इंदौर के तेजाजी नगर के क्रिश एकेडमी की बताई जा रही है. इस घटना के बाद एक बार फिर स्कूल में बच्चों के साथ किस तरह से व्यवहार होता है, इसकी पोल खुल गई है. इस रिपोर्ट को peoplesupdate नाम की वेबसाइट ने पब्लिश्ड किया है.ये भी पढ़े:VIDEO: प्राइवेट School के टीचर ने 11वीं के स्टूडेंट की बेरहमी से की पिटाई, पैरों की चमड़ी तक निकली, भोपाल की घटना से गुस्साएं परिजन
2 महीने पहले की है घटना
बताया जा रहा है कि ये घटना 7 नवंबर की है. जिसमें केजी-2 में पढ़नेवाली बच्ची को टीचर ने थप्पड़ मार दिया. इस थप्पड़ से बच्ची की आंख में मार लग गई. इसके बाद बताया जा रहा है की बच्ची को देखने में भी परेशानी होने लगी. बच्ची को इसके बाद 3 जनवरी को अरविंदो हॉस्पिटल में दिखाया गया. जिसमें डॉक्टरों ने बताया की बच्ची की आंख का पर्दा अंदर खिसक गया है. इसके बाद बच्ची की आंख का 11 जनवरी को ऑपरेशन करना पड़ा.
पिता ने करवाया पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
तेजाजी नगर पुलिस ने इस घटना के बाद बच्ची के पिता गोपाल राणे की शिकायत पर स्कूल की टीचर करिश्मा बामनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ पिता ने बाल कल्याण समिति में भी शिकायत दर्ज करवाई है. ये भी जानकारी सामने आई है की थप्पड़ मारने के बाद बच्ची को कुछ देर के लिए दिखना बंद हो गया था. जिसके बाद उसकी आंख में आई ड्रॉप डाला गया था. लेकिन इसके बारें में परिजनों को जानकारी नहीं दी गई थी.