New Delhi Railway Station Stampede: 'प्रयागराज एक्सप्रेस' और 'प्रयागराज स्पेशल' नाम के कारण हुआ हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर पुलिस की प्रतिक्रिया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ट्रेनों के मिलते-जुलते नामों को लेकर हुआ भ्रम और लगातार हो रही देरी इस हादसे की वजह बनी. रेल मंत्रालय ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इसके कारणों की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है. यह कमेटी यह पता लगाएगी कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में कैसे रोका जा सकता है.

इस हादसे ने रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढें: New Delhi Railway Station Stampede: सरकार भगदड़ को छिपाने की कोशिश कर रही, रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए; तृणमूल कांग्रेस

ट्रेन के नाम और देरी बनी हादसे की वजह

ट्रेन के नाम में समानता से हुआ हादसा!

दिल्ली पुलिस के अनुसार, रात 10 बजे के करीब रेलवे स्टेशन पर हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी, क्योंकि लोग प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर जमा थे. तभी स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुआ कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहले से प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, लेकिन नाम में समानता के कारण कई यात्री यह समझ नहीं पाए कि उनकी ट्रेन कहां खड़ी है.

अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म 16 की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई.

कौन-कौन सी ट्रेनें देरी से चल रही थीं?

  • प्लेटफॉर्म 14: प्रयागराज एक्सप्रेस (रवाना होने का समय: रात 10:10 बजे)
  • प्लेटफॉर्म 12: मगध एक्सप्रेस (देरी से)
  • प्लेटफॉर्म 13: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (देरी से)
  • प्लेटफॉर्म 15: भुवनेश्वर राजधानी (देरी से)

स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के मुताबिक, भीड़ इस कदर बढ़ गई थी कि अधिकारी भी उसे संभाल नहीं पा रहे थे. लोग ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर भाग रहे थे और इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया.