Australia: 'इलाज के बजाय, जहन्नम भेज दूंगा': सिडनी अस्पताल के दो नर्स ने इस्राइली मरीजों को दी धमकी, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने किया सस्पेंड (Watch Video)
Photo- @VoteLewko/X

Australia: सिडनी के बैंकस्टाउन अस्पताल में एक बड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया है. यहां दो नर्सों को इस्राइली मरीजों को धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस मामले ने ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है. इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई एक वीडियो से हुई, जिसे इस्राइली कंटेंट क्रिएटर मैक्स वाइफर ने शेयर किया था. इस वीडियो में अस्पताल के दो कर्मचारी इस्राइली मरीजों के खिलाफ घृणास्पद बातें करते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में खुद को डॉक्टर बताने वाले शख्स ने कहा, '"मुझे बहुत दुख है कि तुम इस्राइली हो, तुम्हें मार दिया जाएगा और जहन्नम भेज दिया जाएगा."

ये भी पढें: Israel-Hamas Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने इजराइल-हमास युद्धविराम समझौते में गाजा के पुनर्निर्माण की समयसीमा को ‘बेतुका’ बताया

सिडनी अस्पताल के दो नर्स ने इस्राइली मरीजों को दी धमकी

वायरल वीडियो में क्या कहा गया?

जब वाइफर ने पूछा कि अगर कोई इस्राइली मरीज अस्पताल में आता है तो आप उनके साथ क्या सलूक करते हैं? इस पर उसने कहा कि तुम्हें अंदाजा भी नहीं है कि कितने इस्राइली इस अस्पताल में आए और मैंने उन्हें जहन्नम भेज दिया. वहां मौजूद एक महिला नर्स भी कहती है कि, "मैं इस्राइली का इलाज नहीं करूंगी, बल्कि उन्हें मार दूंगी."

ऑस्ट्रेलिया में विरोध और कार्रवाई

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना को "शर्मनाक" करार दिया. NSW हेल्थ मिनिस्टर रयान पार्क ने दोनों नर्सों को तुरंत सस्पेंड कर दिया और कहा,"ऐसे लोगों के लिए NSW हेल्थ में कोई जगह नहीं है."

पुलिस जांच और यहूदी समुदाय से माफी

अब इस मामले की जांच NSW पुलिस और हेल्थकेयर कंप्लेंट्स कमिशन कर रहा है. NSW हेल्थ सेक्रेटरी सुसान पीयर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यहूदी समुदाय से माफी मांगी और कहा, "यह बेहद दुखद है कि हमें अपने स्टाफ के इस तरह के व्यवहार पर सफाई देनी पड़ रही है."

अब देखना होगा कि इस जांच का आगे क्या नतीजा निकलता है. फिलहाल, अस्पताल और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.