America, Europe and Israel Put a Ban on Shahrukh Khan's Visa?: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी दावा वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका, यूरोप और इजरायल ने उनके हमास समर्थन वाले बयान के चलते वीजा बैन पर विचार शुरू कर दिया है. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, लेकिन जब इसकी सच्चाई की पड़ताल की गई, तो पूरा मामला झूठा निकला. ‘RKM’ नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट में लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: अमेरिका, यूरोप और इजराइल, अमेरिका समर्थक बयानों के कारण भारत के सबसे ताकतवर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के वीजा पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. शाहरुख खान ने कहा, इजराइल अमेरिकी धन और यूरोपीय समर्थन से गाजा के निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है."
ये भी पढें: Fact Check: थाईलैंड-कंबोडिया विवाद का बताकर वायरल किया गया रूस-यूक्रेन हमले का वीडियो, सच्चाई कुछ और निकली
इजराइल-हमास का समर्थन बेबुनियाद
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. कई लोग बिना पुष्टि के इस खबर को शेयर करने लगे, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. जांच में पता चला कि शाहरुख ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें उन्होंने हमास का समर्थन किया हो या इजरायल की खुलकर आलोचना की हो. अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा होता तो यह खबर देश की मुख्यधारा की मीडिया में जरूर छपती. उनके ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी "Hamas" से जुड़ा कोई पोस्ट नहीं मिला.
वीजा बैन से संबंधित दावा भी फर्जी
कई कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर तलाशने के बाद शाहरुख पर वीजा बैन या प्रतिबंध की भी कोई खबर नहीं मिली. किसी आधिकारिक स्रोत से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई. यानी यह दावा भी पूरी तरह फर्जी है और बिना किसी सच्चाई के फैलाया जा रहा है.
सच क्या है?
शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हमास का समर्थन किया है या उन पर विदेशों में वीजा प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ये सभी बातें फर्जी हैं. न तो उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया है, न ही किसी देश ने उन पर प्रतिबंध की बात की है.
यह एक अफवाह है, जिसे सोशल मीडिया पर जानबूझकर फैलाया जा रहा है.













QuickLY