नई दिल्ली: सिनेमा के शौकीनों, तैयार हो जाइए. यह हफ़्ता आपके लिए मनोरंजन का भरपूर डोज़ लेकर आया है. इस हफ़्ते OTT प्लेटफ़ॉर्म और सिनेमाघरों में कई शानदार फ़िल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं. चाहे आपको रोमांस पसंद हो, ड्रामा, एक्शन या फिर कॉमेडी, आपकी पसंद के लिए कुछ न कुछ ज़रूर है. आइए एक नज़र डालते हैं कि इस हफ़्ते मनोरंजन की दुनिया में क्या नया और ट्रेंडिंग है.
किंगडम (31 जुलाई) - सिनेमाघर
गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में विजय देवरकोंडा एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं. फ़िल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे. फ़िल्म का संगीत मशहूर कंपोज़र अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.
ग्लासहार्ट (31 जुलाई) - नेटफ्लिक्स
मियो वाकागी के नॉवेल पर आधारित यह जापानी सीरीज़ अकाने साइजो नाम की एक टैलेंटेड ड्रमर की कहानी है. उसे उसके बैंड से ठीक डेब्यू से पहले निकाल दिया जाता है. उसकी ज़िंदगी में तब एक दिलचस्प मोड़ आता है जब उसे रहस्यमयी नाओकी फुजितानी 'टेनब्लैंक' नाम के बैंड में शामिल होने के लिए चुनता है. स्टार बनने की इस दौड़ में अकाने और उसके बैंड के साथी अपनी निजी मुश्किलों और म्यूज़िक इंडस्ट्री की चुनौतियों का सामना करते हैं.
लीन (31 जुलाई) - नेटफ्लिक्स
यह एक सिटकॉम है जिसमें कॉमेडियन लीन मॉर्गन मुख्य भूमिका में हैं. वह एक ऐसी माँ का किरदार निभा रही हैं जिसे उसका पति छोड़कर चला जाता है. इसके बाद वह अपने परिवार की मदद से ज़िंदगी की नई शुरुआत करती है. इस शो में क्रिस्टन जॉनस्टन, सेलिया वेस्टन और ब्लेक क्लार्क भी सहायक भूमिकाओं में हैं.
सन ऑफ़ सरदार 2 (1 अगस्त) - सिनेमाघर
यह फ़िल्म 2012 में आई एक्शन-कॉमेडी 'सन ऑफ़ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. कहानी जस्सी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी नाराज़ पत्नी से सुलह करने के लिए स्कॉटलैंड जाता है, लेकिन वहाँ एक गैंग वॉर और एक पंजाबी शादी के हंगामे में फँस जाता है.
धड़क 2 (1 अगस्त) - सिनेमाघर
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की यह फ़िल्म 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल है. यह तमिल फ़िल्म 'परियेरम पेरुमल' (2018) का रीमेक भी है. कहानी नीलेश और विधि की है, जो एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन समाज में जाति के भेदभाव के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
माय ऑक्सफ़ोर्ड ईयर (1 अगस्त) - नेटफ्लिक्स
यह फ़िल्म जूलिया व्हेलन के इसी नाम के नॉवेल से प्रेरित है. कहानी एना नाम की एक महत्वाकांक्षी अमेरिकी लड़की की है, जो ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का अपना सपना पूरा करती है. वहाँ उसे एक आकर्षक ब्रिटिश लड़के से प्यार हो जाता है, जो एक ऐसा राज़ छिपा रहा है जो एना की पूरी ज़िंदगी बदल सकता है. इसमें सोफिया कार्सन और कोरी मिल्क्रिस्ट मुख्य भूमिका में हैं.
चीफ़ ऑफ़ वॉर (1 अगस्त) - एप्पल टीवी+
यह सीरीज़ हवाई द्वीपों के एकीकरण की कहानी को वहाँ के मूल निवासियों के नज़रिए से बताती है. इसमें जेसन मोमोआ एक हवाई योद्धा प्रमुख की भूमिका में हैं, जो उपनिवेशवाद के ख़तरे के ख़िलाफ़ अलग-अलग द्वीपों को एकजुट करने के लिए एक अभियान का नेतृत्व करता है.
बियॉन्ड द बार (2 अगस्त) - नेटफ्लिक्स
यह के-ड्रामा एक महिला वकील के बारे में है जो एक नई लॉ फ़र्म ज्वाइन करती है. वह ईमानदार और आत्मविश्वासी है, लेकिन लोगों से घुलने-मिलने में थोड़ी असहज है. 12 एपिसोड की इस सीरीज़ में वह अपने ठंडे मिज़ाज लेकिन काबिल पार्टनर की मदद से एक बेहतरीन प्रोफेशनल बनती है. यह कहानी असल ज़िंदगी के कानूनी मामलों पर भी आधारित है.
पति पत्नी और पंगा (2 अगस्त) - जियो हॉटस्टार
इस रियलिटी सीरीज़ में सेलिब्रिटी जोड़े अपने रिश्तों की उलझनों को सुलझाते नज़र आएँगे. शो में इन जोड़ों को मज़ेदार और अनोखे चैलेंज दिए जाएँगे, जो उनके रिश्ते की परीक्षा लेंगे और दर्शकों को हँसाएँगे.
परफेक्ट मैच सीज़न 3 (2 अगस्त) - नेटफ्लिक्स
इस रियलिटी सीरीज़ में, सिंगल्स एक खूबसूरत लोकेशन पर जोड़े बनाते हैं और ऐसे चैलेंज में हिस्सा लेते हैं जो उनके आपसी तालमेल को परखते हैं. जीतने वाले कपल को दूसरे कंटेस्टेंट के लिए डेट सेट करने का मौका मिलता है, जिससे नए कनेक्शन बनते हैं और कहानी में दिलचस्प मोड़ आते हैं. वहीं, जिन्हें कोई मैच नहीं मिलता, उन्हें शो से बाहर कर दिया जाता है, जिससे शो में टेंशन और एक्साइटमेंट बना रहता है.













QuickLY