Sarzameen: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म 'सरज़मीन' का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है और इस बार दर्शकों को उनकी आवाज भी सुनाई दी है. फिल्म के ट्रेलर में जहां इब्राहिम दमदार नजर आए थे लेकिन एक भी डायलॉग नहीं बोले थे, वहीं अब इस लेटेस्ट प्रोमो में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में डायलॉग डिलीवरी दी है जिसने फैंस को बेहद इंप्रेस किया है. इस प्रोमो में इब्राहिम कहते हैं – “हकीकत हूं, या सिर्फ एक रूह. कौन हूं? खून में लिपटा कफन हूं. दफन किया कोई किस्सा हूं. नफरत हूं, तबाही हूं, ना थमने वाला तूफान हूं. आ रहा हूं. पूछ लेना अपनी सरज़मीन से, कौन हूं.” इस एक डायलॉग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
फैंस इस प्रोमो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने इसे ‘पावरफुल’ बताया तो कोई बोला, “सैफ अली खान का बेटा है, साबित कर दिया.” एक यूजर ने लिखा – “What a performance Ibrahim Ali Khan bro❤️❤️” तो वहीं किसी ने कहा – “Zabardast acting bro.” साफ है कि 'नादानियां' से तुलना करें तो 'सरज़मीन' दर्शकों को कहीं ज्यादा पसंद आ रही है, वो भी फिल्म रिलीज से पहले ही.
सरजमीन का प्रोमो:
View this post on Instagram
बता दें कि 'सरज़मीन' का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज़े ईरानी ने किया है जो इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एक्टर के तौर पर नजर आए थे. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और इसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. 'सरज़मीन' 25 जुलाई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.













QuickLY