Rabri Devi's Statement: बोरिंग रोड पर लड़की छेड़ते थे सम्राट चौधरी, मैंने बचपन से देखा है.. पूर्व सीएम राबड़ी देवी का आरोप; VIDEO
Credit-(X,@VistaarNews)

पटना, बिहार: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र कागी हंगामेवाला रहा. जहांपर विपक्ष और सत्तापक्ष सामने आ गए और बात एक दुसरे को मारने तक पहुंच गई.इसी बीच बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का डिप्टी सीएम को लेकर एक बयान सामने आया है. राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम पर आरोप लगाया है कि बोरिंग रोड पर वे लड़कियों से छेड़खानी करते है. राबड़ी देवी ने कहा कि ,' उन्होंने सम्राट चौधरी को बचपन से देखा है. उनका आरोप है कि सम्राट पहले भी पटना की सड़कों पर महिलाओं को परेशान करता रहा है.

उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:‘हार के डर से नाटक शुरू’, तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार संकेत पर भाजपा का पलटवार

पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बयान 

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने लगाया डिप्टी सीएम पर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बेहद चौंकाने वाला आरोप लगाया.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सम्राट चौधरी को बचपन से ही लड़कियों से बदसलूकी करते हुए देखा है. उनका आरोप है कि सम्राट पहले भी पटना की सड़कों पर महिलाओं को परेशान करता रहा है.राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनके आने के बाद से ही सदन की गरिमा में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग मर्यादा लांघते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है.

तेजस्वी यादव की जान को खतरा

राबड़ी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर अब तक चार बार जानलेवा हमले की कोशिशें हो चुकी हैं. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया और सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.