
Bageshwar Baba on Ranveer Allahabadia: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वे एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उनसे समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी पर सवाल पूछा गया. इस पर उनका जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए. उन्होंने कहा, “नहीं, इन्हें माफ नहीं, बल्कि साफ कर देना चाहिए. अगर कोई ऐसा काम करे जिससे सनातन हिंदू धर्म को नुकसान हो, तो उसे माफ करने की जरूरत नहीं है.”
इतना ही नहीं, बागेश्वर बाबा ने कोरोना काल के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन की नीतियों की तारीफ भी कर दी. उन्होंने कहा, “कोरोना के समय में हमें किम जॉन्ग बहुत पसंद आया था. वह कह रहा था, जितनों को कोरोना है… उतनों को सीताराम… बस हो गया… आगे बढ़ेगा ही नहीं.”
ये भी पढें: VIDEO: ‘जो गंगा किनारे मरेगा, वह मोक्ष पाएगा’, महाकुंभ भगदड़ पर बोले बागेश्वर बाबा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
बागेश्वर बाबा का विवादित बयान
धीरेंद्र शास्त्री जी के करोड़ों फॉलोअर्स हैं। दुनियाभर में इनके भक्त हैं। इन्हें अपनी बातें गंभीरता से और वजनदार रखनी चाहिए।
शास्त्री जी कभी " महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष पाना बता देते हैं"
अब रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना के मामले में कह रहे हैं ऐसी गलती होने पर… pic.twitter.com/dJNiCn9No4
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) February 16, 2025
यूजर्स का गुस्सा फूटा
बागेश्वर बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''महाराज जी आपके करोड़ो समर्थक हैं. ऐसी हल्की बातें करना सही नहीं है. किसी भी व्यक्ति पर जो भी होना चाहिए वो कानून के अनुसार ही हो. इन दोनों के ही कथन सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं. कथावाचकों ऐसी हल्की टिप्पणी करने से बचना चाहिए.'' दूसरे ने कहा, “सबसे पहले इन्हें ही बैन करो,” एक अन्य यूजर ने लिखा, “धीरेंद्र शास्त्री की भाषा डार्क कॉमेडी से भी ज्यादा खतरनाक है.”
पहले भी विवादों में रहे हैं बाबा
यह पहली बार नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हैं. इससे पहले महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौतों पर उन्होंने अजीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “जो लोग कुंभ में मरे, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई.” इस बयान के बाद भी उनकी काफी आलोचना हुई थी.