Cyclone Tauktae: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों पर खतरा, 12,000 से अधिक निवासियों को किया गया दूसरी जगह शिफ्ट
Cyclone Tauktae (Photo: PTI)

मुंबई: चक्रवाती तूफान 'तौकते' (Cyclone Tauktae) खतरनाक रफ्तार से तबाही मचा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के तटीय जिलों रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ के जिला प्रशासन ने 12,420 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दोपहर में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक भी बुलाई है. सिंधुदुर्ग में मंदनगढ़, दापोली, राजापुर और रत्नागिरी जैसी तहसीलें पिछले दो दिनों में बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी की कई तहसीलों में किसी भी तरह की जान-माल की क्षति से बचने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. Cyclone Tauktae: भीषण रूप लेता जा रहा है चक्रवात 'तौकते', मुंबई एयरपोर्ट 3 घंटे के लिए बंद, बांद्रा-वर्ली लिंक पर आवाजाही प्रतिबंधित.

जिला प्रशासन को मौसम के कारण नुकसान, पेड़ गिरने, बिजली और इंटरनेट बाधित होने की शिकायतें मिली हैं. IMD ने कहा कि रायगढ़, पालघर, मुंबई, ठाणे और रत्नागिरि जिलों में प्रति घंटे 90-100 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश होने का अनुमान है.

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने तटीय जिलों में स्थिति की समीक्षा की और मंत्रालय में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिला कलेक्टरों और नगर आयुक्तों से बात की. पवार के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, " हम मुंबई, ठाणे और पालघर सहित तटीय जिलों जहां ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं, वहां के अधिकारियों के संपर्क में हैं."

मुंबई में तेज हवा और बारिश 

मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में रविवार रात और सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, अब तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और लोगों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में दिन भर के लिए मोनो रेल सेवा स्थगित कर दी गई है. बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक चक्रवात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और भारतीय नौसेना सतर्क है.