
Nishad Party Leader Committed Suicide: यूपी के महराजगंज में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी और फिर अपने कमरे में फांसी लगा ली. यह मामला पनियरा थाना क्षेत्र का है. धर्मात्मा निषाद ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह पिछले 10 साल से निषाद पार्टी के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उनकी लोकप्रियता बढ़ने के कारण संजय निषाद और उनके बेटों ने उन्हें कमजोर करने की साजिश रची.
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए और उन्हें जेल भी जाना पड़ा.
निषाद पार्टी नेता धर्मात्मा निषाद ने की आत्महत्या
धर्मात्मा निषाद की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप👉
डॉक्टर संजय निषाद और उनके बेटे प्रवीण निषाद और श्रवण निषाद ने मेरे पति को मरने पर किया मजबूर, बोली मेरे पति को खत्म कर दिया गया !#justicefordharmatmanishad #gorakhpur_city #lucknow #God_father_fisherman pic.twitter.com/j7vdjUiLUB
— YASHVANT SULTANPURI (@YashvantYdv) February 16, 2025
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
धर्मात्मा के आत्महत्या की खबर मिलते ही निषाद समाज के लोग उनके घर के बाहर जुट गए. परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. धर्मात्मा के भाई अमरेंद्र निषाद ने संजय निषाद और उनके बेटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मंत्री संजय निषाद की प्रतिक्रिया
इस मामले पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि धर्मात्मा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनकी आत्महत्या दुखद है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को साजिश बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और धर्मात्मा की मौत के पीछे की सच्चाई पता लगाने में जुटी है.