![Fact Check: ऑनलाइन काउंसलिंग और PG मेडिकल सीट के आवंटन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी किया पत्र? जाने इस वायरल खबर की सच्चाई Fact Check: ऑनलाइन काउंसलिंग और PG मेडिकल सीट के आवंटन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी किया पत्र? जाने इस वायरल खबर की सच्चाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/healthMinistry.jpg)
Fact Check: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा पीजी मेडिकल कोर्सेस (Post Graduate Medical Courses) में ऑनलाइन काउंसलिंग (Online Counselling) और सीटों के आवंटन (Allotment of Seats) को लेकर कथित तौर जारी एक पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (Directorate General of Health Services) एमडी, एमएस, डिप्लोमा और एमडीएस कोर्सेस में सीटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करेगा.
नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) को योग्य उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजएट (एमडी / एमएस / डिप्लोमा और एमडीएस) सीटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रीति सूदन (Preeti Sudan) द्वारा कथित रूप से लिखे गए पत्र को पढ़ा जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव हैं.
चूंकी पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, इसलिए पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस बाबत एक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पत्र फर्जी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या NTA ने NEET- UG परीक्षा को अगस्त तक कर दिया है स्थगित? PIB से जानें इस WhatsApp वायरल मैसेज का सच
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट
Claim- A Letter circulating allegedly from Health Ministry to Chief Secretaries of all states, regarding online counselling & PG seat allotment. #PIBFactCheck- The letter is #Fake. No such letter has been issued by Health Ministry pic.twitter.com/ScHeN5l8Ui
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 27, 2020
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच लगातार फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक फेक खबरें और गलत जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं. लेटेस्टली अपने पाठकों को फेक न्यूज और गलत जानकारियों के झांसे में न आने की अपील करता है. इन खबरों की सच्चाई जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट या Latestly.com पर जाएं.
Fact check
![Fact Check: ऑनलाइन काउंसलिंग और PG मेडिकल सीट के आवंटन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी किया पत्र? जाने इस वायरल खबर की सच्चाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/healthMinistry.jpg)
ऑनलाइन काउंसलिंग और PG मेडिकल सीट के आवंटन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र जारी किया.
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बाबत एक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पत्र फर्जी है.