
Student Paraglides to College in Satara: महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक छात्र ने ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए जो किया, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाई तहसील के पासरानी गांव के छात्र समर्थ महांगड़े ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया कि देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, परीक्षा वाले दिन समर्थ किसी निजी काम से पंचगनी गए थे. लेकिन जब उन्होंने लौटते वक्त वाई-पंचगनी रोड पर भारी ट्रैफिक देखा तो उन्होंने तुरंत दूसरा रास्ता अपनाने का फैसला किया.
आमतौर पर लोग ट्रैफिक से बचने के लिए छोटे रास्ते चुनते हैं, लेकिन समर्थ ने आसमान का सीधा रास्ता अपनाया और पैराग्लाइडिंग करके परीक्षा केंद्र पहुंचे!
परीक्षा में देर न हो इसलिए छात्र ने किया पैराग्लाइडिंग
View this post on Instagram
कैसे किया समर्थ ने यह कारनामा?
समर्थ ने पंचगनी में जीपी एडवेंचर के एक्सपर्ट गोविंद यवले और उनकी टीम की मदद से पैराग्लाइडिंग की. उनकी टीम ने समर्थ को सुरक्षित उड़ान भरने और परीक्षा केंद्र के पास लैंडिंग कराने में मदद की. जब समर्थ अपने कॉलेज बैग के साथ आसमान में उड़ते हुए नजर आए, तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. वीडियो में वह पूरी सुरक्षा किट पहने हुए परीक्षा केंद्र के पास उतरते दिख रहे हैं.
परीक्षा के समय मात्र 15-20 मिनट बचे थे, और समर्थ जैसे ही अपने गियर के साथ परीक्षा हॉल पहुंचे, वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस अनोखे सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 'Insta_Satara' नामक इंस्टाग्राम पेज ने इसे शेयर किया, जिसके बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग समर्थ की समझदारी और तेज़ फैसले की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स का इस्तेमाल इतने जरूरी मौकों पर किया जाना चाहिए?
हालांकि, यह वीडियो कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है कि मुश्किल हालात में भी सोच-समझकर फैसले लिए जाएं.