Raha Kapoor's Cute 'No Reaction' Moment Goes Viral: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर का जेह अली खान के बर्थडे पर जादूगर की ट्रिक पर 'नो रिएक्शन' वीडियो हुआ वायरल

Raha Kapoor's Cute 'No Reaction' Moment Goes Viral: बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर ने हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) के बर्थडे में शिरकत की. जेह का असली जन्मदिन 21 फरवरी को है, लेकिन उन्होंने अपने नानू, रणधीर कपूर के बर्थडे के साथ इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में एक मजेदार मैजिक शो रखा गया था, जिसमें राहा भी शामिल थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जादूगर राहा को अपनी ट्रिक से इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है.

हालांकि, नन्हीं राहा को इसका कोई असर नहीं हुआ. वह बड़ी मासूमियत से अपना नीला सिपर पीते हुए खड़ी रहीं और फिर बिना किसी रिएक्शन के वहां से चली गईं.राहा का यह क्यूट और अनबदर (बेखबर) रिएक्शन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. फैंस इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं और राहा की क्यूटनेस के दीवाने हो गए हैं.

जहांगीर अली खान का बर्थडे सेलिब्रेशन

जहांगीर अली खान के बर्थडे पार्टी में कपूर खानदान के कई सदस्य शामिल हुए. इस पार्टी में बच्चों के लिए खास इंतजाम किए गए थे, जिसमें मैजिक शो भी शामिल था. हालांकि, राहा का यह नो रिएक्शन मोमेंट अब पार्टी की हाइलाइट बन गया है. राहा कपूर की यह मासूमियत और क्यूटनेस फैंस को बेहद पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी इसे बार-बार देख रहे हैं.

 

जहांगीर अली खान की बर्थडे पार्टी में राहा कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GlamBlitz (@glamblitz_)

 

सोशल मीडिया पर छाईं राहा कपूर

राहा कपूर अपने क्यूट और मासूम अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. इस बार भी उनके बिना रिएक्शन वाले अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. क्यूटनेस ओवरलोडेड इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टार किड्स की मासूमियत का कोई जवाब नहीं.