Types of Aadhaar Card: आधार कार्ड कितने प्रकार के होते हैं और उनके क्या फायदे हैं; एक क्लिक में जानें सबकुछ

Types of Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए एक अहम पहचान पत्र बन चुका है. इसमें व्यक्ति की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज होती है. आधार कार्ड को पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसे यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है.

ये भी पढें: Aadhaar Authentication History: आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल रोकें, जानें कैसे चेक करें ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री

आधार के प्रमुख प्रकार

आधार लेटर: यह एक कागज पर प्रिंट और लैमिनेट किया हुआ आधार कार्ड होता है, जिसमें क्यूआर कोड और जारी करने की तारीख होती है. इसे पोस्ट के जरिए नागरिकों को भेजा जाता है. अगर यह गुम हो जाए तो ₹50 देकर नया आधार लेटर मंगाया जा सकता है.

ई-आधार: यह आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन होता है, जिसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें पासवर्ड प्रोटेक्शन और QR कोड वेरिफिकेशन की सुविधा होती है.

आधार PVC कार्ड: यह आधार कार्ड का सबसे नया और टिकाऊ वर्जन है, जो PVC (प्लास्टिक) मटेरियल से बना होता है. इसे ₹50 शुल्क देकर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. यह डाक के माध्यम से आपके पते पर पहुंच जाता है. इस कार्ड में सुरक्षा के लिए QR कोड, होलोग्राम और माइक्रोटेक्स्ट जैसी विशेषताएं होती हैं.

UIDAI आधार कार्ड को और सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार नए अपडेट लाता रहता है. अगर आपको अपना आधार अपडेट करना है या नया PVC आधार मंगवाना है, तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.