
Aaradhya Bachchan News: बॉलीवुड स्टार किड आराध्या बच्चन ने अपनी सेहत को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने इस मामले में गूगल से जवाब मांगा है. आराध्या की याचिका में कहा गया है कि जिन यूट्यूब चैनलों को इस मामले में नोटिस दिया गया था, वे कोर्ट में पेश नहीं हुए, इसलिए बिना उनकी दलील सुने ही फैसला सुनाया जाए. इससे पहले अप्रैल 2023 में, कोर्ट ने आदेश दिया था कि यूट्यूब चैनल आराध्या की सेहत को लेकर भ्रामक खबरें न फैलाएं.
कोर्ट ने उन वीडियो को हटाने का आदेश दिया था, जिनमें दावा किया गया था कि आराध्या "गंभीर रूप से बीमार" हैं या "अब इस दुनिया में नहीं हैं."
'गोपनीयता का उल्लंघन हुआ'
इस मामले में यूट्यूब चैनल Bollywood Time, Bolly Pakora, Bolly Samosa और Bollywood Shine के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. आराध्या के परिवार ने कोर्ट में दलील दी कि ये खबरें पूरी तरह झूठी हैं और बच्चन परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. बच्चन परिवार ने अपनी याचिका में कहा कि यह फर्जी खबरें केवल "शॉक वैल्यू" और "तेजी से लोकप्रियता हासिल करने" के लिए फैलाई जा रही हैं. साथ ही, इस तरह के कंटेंट से नाबालिग बच्चे की गोपनीयता का उल्लंघन हो रहा है.
17 मार्च को अगली सुनवाई
कोर्ट ने पहले भी कहा था कि किसी बच्चे के बारे में इस तरह की अफवाह फैलाना बेहद "असभ्य और अनैतिक" हरकत है. इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होनी है. अगर कोर्ट आराध्या के पक्ष में फैसला सुनाता है, तो यह फर्जी खबरें फैलाने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी होगी.
कौन हैं आराध्या बच्चन?
आराध्या बच्चन बॉलीवुड के मशहूर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी हैं और अमिताभ बच्चन व जया बच्चन की पोती हैं. उनका जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था. वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं.