Fact Check: क्या NTA ने NEET- UG परीक्षा को अगस्त तक कर दिया है स्थगित? PIB से जानें इस WhatsApp वायरल मैसेज का सच
पीआईबी फैक्ट चेक (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कई परीक्षाओं (Exams) को स्थगित करना पड़ा. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच कुछ दिन पहले खबर आई थी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG) 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी, लेकिन सोशल मीडिया वायरल हो रही एक खबर में दावा किया जा रहा है कि एनटीए (NTA) ने नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG Test) को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है. वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज (WhatsApp Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी की जुलाई में होने वाली परीक्षा को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है. साथ ही दावा किया गया है कि 15 अगस्त के बाद कोरोना वायरस के ताजा हालात का जायजा लेने के बाद एडमिट कार्ड देने पर विचार किया जाएगा. बता दें कि एग्जाम से 15 दिन पहले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिया जाता है.

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने जब इस वॉट्सऐप वायरल मैसेज की सच्चाई जानने की कोशिश की तो यह पाया कि एनटीए द्वारा नीट-यूजी परीक्षा को अगस्त तक स्थगित करने वाले दावे में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि एनटीए ने परीक्षण स्थगित करने को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं जारी की है. इसके साथ ही पीआईबी ने अपील की है कि केवल प्रामाणिक स्रोतों पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करें. यह भी पढ़ें: National Test Abhyas App: छात्रों के बीच हिट हुआ 'नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप’, 10 लाख ने दिया JEE, NEET प्रैक्टिस टेस्ट

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) का आयोजन रविवार 26 जुलाई 2020 को किया जाने वाला है और इसे अगस्त तक स्थगित किए जाने से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड दिए जाएंगे. नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Fact check

Fact Check: क्या NTA ने NEET- UG परीक्षा को अगस्त तक कर दिया है स्थगित? PIB से जानें इस WhatsApp वायरल मैसेज का सच
Claim :

एनटीए ने नीट-यूजी परीक्षा को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Conclusion :

यह खबर फेक है, क्योंकि एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने से संबंधित कोई एडवाइजरी नहीं जारी की है.

Full of Trash
Clean