नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( (National Testing Agency-NTA) द्वारा लॉन्च किए गए 'नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप’ (National Test Abhyas App) को छात्र बेहद पसंद कर रहे है. अब तक इस ऐप के जरिए इंजीनियरिंग (Engineering) और मेडिकल (Medical) परीक्षा देने वाले करीब दस लाख छात्रों ने जेईई-मेन (JEE Main) और एनईईटी-यूजी (NEET-UG) के लिए अपनी तैयारिओं का आकलन किया. छात्रों को अभ्यास परीक्षा देने के लिये तीन घंटे का समय दिया जाता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों के बीच 'नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप’ काफी लोकप्रिय हो चुका है. यही वजह है कि करीब 10 लाख इंजीनियरिंग और मेडिकल उम्मीदवारों ने जेईई (मेन) और एनईईटी-यूजी के लिए अपनी तैयारी का परीक्षण करने के लिए "नेशनल टेस्ट अभ्येस ऐप" का उपयोग किया. डेटा से खुलासा हुआ है कि 45 फीसदी उम्मीदवार सेमी-अर्बन, ग्रामीण और निम्न क्षेत्रों से हैं. जबकि 37 फीसदी उम्मीदवारों के पास निजी कोचिंग तक पहुंच नहीं है. NEET UG 2020: NTA ने नीट की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को फेक कॉल्स, एसएमएस, ईमेल्स को लेकर किया अलर्ट, पर्सनल इन्फो शेयर करने से किया मना
Attention JEE (Main) and NEET aspirants! Curious to know about the ‘NATIONAL TEST ABHYAAS’ mobile application?
Take a look at the video below to know the features of the app that will help you prepare for your competitive exams efficiently.@DG_NTA @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/BOHI5wKgmX
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 19, 2020
उल्लेखनीय है कि मई महीने में लॉन्च किए गए 'नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप’ को महज 72 घंटे के भीतर ही इंजीनियरिंग, मेडिकल के दो लाख से अधिक छात्रों ने डाउनलोड किया था. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने बताया था कि एचआरडी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई-मेन और नीट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह खास ऐप तैयार किया है. जबकि तब 80 हजार से अधिक छात्रों ने अभ्यास परीक्षा में हिस्सा लिया था.