
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ, प्रयागराज में श्रद्धालुओं के साथ पुलिस बदसलूकी कर रही है. इस वीडियो में पुलिस को कुछ लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुंभ मेला पुलिस 2025 ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया है. पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो झारखंड के धनबाद का है, जिसे भ्रामक तरीके से महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैलाई जा रही है.
पुलिस ने ऐसे झूठे दावे करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढें: Nora Fatehi Death Fact Check: खौफनाक हादसे में एक्ट्रेस नोरा फतेही की मौत? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
क्या महाकुंभ में श्रद्धालुओं से बदसलूकी कर रही है यूपी पुलिस?
धनबाद, झारखण्ड की घटना से सम्बन्धित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ, प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कृपया तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर कोई… pic.twitter.com/Tl8EBlv9ZP
— Kumbh Mela Police UP 2025 (@kumbhMelaPolUP) February 9, 2025
'पुलिस दिन-रात सेवा में तैनात है'
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "कृपया सोशल मीडिया पर झूठी खबरें न फैलाएं. महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और पुलिस दिन-रात सेवा में तैनात है." वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस झूठे दावे की पोल खोली. एक यूजर ने लिखा, "यह झारखंड पुलिस का वीडियो है, कृपया भ्रमित न हों."
करोड़ों श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं
महाकुंभ 2025 में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं, और व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है. योगी सरकार ने कुंभ को सुरक्षित और भव्य बनाने का संकल्प लिया है, जबकि कुछ लोग केवल नकारात्मकता फैलाने में लगे हैं. जनता को चाहिए कि किसी भी वायरल वीडियो पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचे और अफवाहों को बढ़ावा न दें.