मारिजुआना (Marijuana) पुरुषों (Men) की प्रजनन क्षमता (Fertility) को बढ़ाता है और इसका कश लगाने वाले पुरुषों में अन्य पुरुषों की तुलना में स्पर्म काउंट भी बढ़ता है. हालांकि जब भी मारिजुआना का जिक्र होता है तो इस मुद्दे पर वैज्ञानिकों का समुदाय (scientific community) एकमत होता नजर नहीं आता है. दरअसल, हाल ही में ह्यूमन रिप्रोडक्शन (Human Reproductions) में प्रकाशित एक नए हार्वर्ड अध्ययन (new Harvard study) में इस बात का खुलासा किया गया है कि जिन लोगों ने मारिजुआना का धूम्रपान किया है उन लोगों की स्पर्म क्वालिटी (sperm quality) में बदलाव नजर आया है.
इस अध्ययन के अनुसार, इसका धूम्रपान (smoked marijuana) करने वाले पुरुषों में, जीवन में कभी कश न लगाने वाले पुरुषों की तुलना ज्यादा प्रजनन क्षमता होती है. बता दें कि फर्टिलिटी क्लिनिक में आने वाले करीब 600 पुरुषों के डेटा अध्ययन के बाद शोधकर्ताओं ने यह चौकांने वाला खुलासा किया है. दरअसल, वे कैनबिस (cannabis) से शुक्राणुओं की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि कैनबिस यानी गांजे का कश उच्च प्रजनन क्षमता से जुड़ा हुआ है तो वो भी हैरत में पड़ गए.
बता दें कि साल 2000 से 2017 के बीच शोधकर्ताओं ने 662 पुरुषों के स्पर्म सैंपल्स (sperm samples) इकट्ठा किए थे. ये सभी पुरुष कॉलेज के शिक्षित, श्वेत पुरुष थे. ये सभी एक फर्टिलिटी क्लिनिक में इलाज के लिए आए थे, जहां उन्हें अतीत में गांजे का सेवन करने से जुड़ी डिटेल्स लिखने के लिए कहा गया था. यह भी पढ़ें: जानिए सुबह का समय क्यों सबसे अच्छा होता है सेक्स के लिए
इस दौरान 55 फीसदी पुरुषों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी न कभी मारिजुआना का कश लगाया था. उनके स्पर्म विश्लेषण से पता चला कि जिन लोगों ने मारिजुआना का धूम्रपान किया था, उनमें औसतन 62.7 मिलियन स्पर्म प्रति मिलीलीटर पाए गए, जबकि इसका इस्तेमाल न करने वाले पुरुषों में 45.4 प्रति मिलीलीटर पाए गए.
तो क्या इसका अर्थ यह है कि मारिजुआना पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाता है? इस अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता डॉ. जॉर्ज चावरो का कहना है कि मारिजुआना धूम्रपान और स्पर्म काउंट में इजाफा होने के बीच कोई डायरेक्ट कनेक्शन दिखाई नहीं देता है यानी सीधे तौर पर प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए मारिजुआना जिम्मेदार नहीं हो सकता.
बहरहाल इस रिपोर्ट को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हो पाई है. हम इस बारे में किसी भी प्रकार का दावा नहीं कर रहे हैं. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई न लें.