शुभमन गिल की 269 रन की पारी ने विराट कोहली के 254* (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, पुणे 2019) को पीछे छोड़ दिया है. कोहली का स्कोर अब किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है. इसके अलावा गिल ने सचिन तेंदुलकर के 248* (बांग्लादेश के खिलाफ, ढाका 2004) स्कोर को भी पार कर लिया है.
...