Highest Individual Score In Tests For India: शुभमन गिल ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर टेस्ट में भारत के टॉप-10 स्कोरर्स में हुए शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Highest Individual Score In Tests For India: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(England National Cricket Team) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा इतिहास रच दिया, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल ने 269 रनों की मैराथन पारी खेली, जो न सिर्फ उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है, बल्कि किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी भी है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेलकर लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, कई दिग्गजों की कीर्तमानों को किया धराशायी

शुभमन गिल की 269 रन की ऐतिहासिक पारी

3 जुलाई (गुरुवार) को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शुभमन गिल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों पर कहर बरपा दिया. 25 वर्षीय इस युवा कप्तान ने 387 गेंदों में 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.51 का रहा. हालांकि वह ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए और जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा चुके थे. इस पारी के दम पर शुभमन गिल अब भारत के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

भारतीय कप्तान के रूप में सबसे बड़ी टेस्ट पारी

शुभमन गिल की 269 रन की पारी ने विराट कोहली के 254* (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, पुणे 2019) को पीछे छोड़ दिया है. कोहली का स्कोर अब किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया है. इसके अलावा गिल ने सचिन तेंदुलकर के 248* (बांग्लादेश के खिलाफ, ढाका 2004) स्कोर को भी पार कर लिया है.

टेस्ट में भारत की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियां (Top 10)

रैंक खिलाड़ी स्कोर विपक्षी टीम स्थान वर्ष
1 वीरेंद्र सहवाग 319 दक्षिण अफ्रीका चेन्नई 2008
2 वीरेंद्र सहवाग 309 पाकिस्तान मुल्तान 2004
3 करुण नायर 303* इंग्लैंड चेन्नई 2016
4 वीरेंद्र सहवाग 293 श्रीलंका मुंबई (BS) 2009
5 वीवीएस लक्ष्मण 281 ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2001
6 राहुल द्रविड़ 270 पाकिस्तान रावलपिंडी 2004
7 शुभमन गिल 269 इंग्लैंड बर्मिंघम 2025
8 विराट कोहली 254* दक्षिण अफ्रीका पुणे 2019
9 वीरेंद्र सहवाग 254 पाकिस्तान लाहौर 2006
10 सचिन तेंदुलकर 248* बांग्लादेश ढाका 2004

कप्तान के रूप में नई मिसाल कायम

गिल की यह ऐतिहासिक पारी न सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह बताती है कि कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें और भी बेहतर बना रही है। सिर्फ दो टेस्ट में कप्तान बने शुभमन गिल अब न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के मजबूत स्तंभ बनते नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने लगभग 600 रन बनाकर इंग्लैंड पर शुरू से ही दबाव बना दिया