
Shubman Gill Milestone: एजबेस्टन के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसी पारी खेली जिसने न केवल क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की मैराथन पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नई मिसाल कायम की. यह पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई मायनों में ऐतिहासिक रही, खासकर जब इसे विदेशी परिस्थितियों और कप्तानी के दबाव को ध्यान में रखते हुए देखा जाए. 500+ रन लुटाने के बाद भी मैच पलट देती है इंग्लैंड, Team India को नहीं मिलेगी आसान जीत, यहां देखें कैसा रहा है इतिहास
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान
शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. इससे पहले SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में उनका औसत मात्र 25.7 था और सिर्फ दो अर्धशतक उनके नाम थे. ऐसे में यह पारी उनके करियर के लिए एक निर्णायक मोड़ बनकर सामने आई है. उन्होंने न केवल अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह कप्तानी के दबाव में और निखरते हैं.
शुभमन गिल ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स
- 23 साल बाद इंग्लैंड में 150+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल से पहले इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज ने 150 से अधिक रन 2002 में बनाए थे, जब राहुल द्रविड़ ने द ओवल में 217 रन ठोके थे.
- इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर
गिल ने 231* रन बनाकर मोहम्मद अजहरुद्दीन के 1990 में बनाए गए 179 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले विराट कोहली (149), मंसूर अली खान पटौदी (148) और खुद शुभमन (147) इस सूची में थे.
- विदेश में भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर
269 रन की यह पारी भारत के बाहर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2004 में सिडनी में 241 रन बनाए थे.
- सबसे कम उम्र में टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक
शुभमन गिल अब सबसे कम उम्र (25 साल 297 दिन) में टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में उनके बाद हैं:
- रोहित शर्मा: 32 साल 172 दिन
- वीरेंद्र सहवाग: 33 साल 49 दिन
- क्रिस गेल: 35 साल 156 दिन
- सचिन तेंदुलकर: 36 साल 306 दिन
- विदेशी सरजमीं पर एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन
गिल ने अब तक इस सीरीज में 323* रन बना लिए हैं, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा 25 वर्ष की उम्र में विदेशी सीरीज में सर्वाधिक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 1997 में श्रीलंका दौरे पर 290 रन बनाए थे.
WTC 2025-27 में सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल ने इस पारी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 424 रन बना कर श्रीलंका के पथुम निसंका (369 रन) को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा, वह इस चक्र में 50 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनका औसत अब 141.33 है, जो इस चक्र में सबसे ऊंचा है.
एजबेस्टन में भी रचा इतिहास
गिल की यह 269 रनों की पारी एजबेस्टन मैदान पर किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 2018 में 149 रन बनाए थे. अब एजबेस्टन में सबसे बड़े स्कोरर की सूची में गिल शीर्ष पर हैं:
- शुभमन गिल – 269*
- विराट कोहली – 149
- ऋषभ पंत
- सचिन तेंदुलकर
- रवींद्र जडेजा
युवा कप्तान जिन्होंने इंग्लैंड में लगाया दोहरा शतक
- मक पटौदी – 23 वर्ष 39 दिन
- शुभमन गिल – 25 वर्ष 298 दिन
- सचिन तेंदुलकर – 26 वर्ष 189 दिन
- विराट कोहली – 27 वर्ष 260 दिन
टेस्ट इतिहास में दुर्लभ उपलब्धि
गिल अब इतिहास में केवल पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक जड़ा है. उनसे पहले ये उपलब्धि हासिल करने वाले हैं:
- सचिन तेंदुलकर
- वीरेंद्र सहवाग
- क्रिस गेल
- रोहित शर्मा
वह ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं, और 30 वर्ष से पहले यह उपलब्धि पाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल की यह पारी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी. यह सिर्फ एक बल्लेबाज का स्कोर नहीं था, बल्कि एक युवा कप्तान का आत्मविश्वास, दबाव में प्रदर्शन और आलोचकों को दिया गया करारा जवाब भी था. भारत को अगर यह टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो गिल की यह लय बेहद अहम साबित होगी.