
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट में जब टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया, तब यह लगने लगा कि मैच भारत की पकड़ में है. यशस्वी जायसवाल 87 रन, रविन्द्र जडेजा 89 रन और शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतकों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. और वह कहानी है इंग्लैंड की उस क्षमता की, जिसके दम पर वह 500 से ज्यादा रन लुटाने के बाद भी टेस्ट मैच जीत चुकी है. आइए नजर डालते हैं उन मैचों पर जब इंग्लैंड ने भारी स्कोर खाकर भी शानदार वापसी की है और मैच जीते हैं. शुभमन गिल के दोहरा शतक से भारत ने ठोके 587 रन, दबाव में इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट, यहां देखें पहले दिन का हाइलाइट्स Video
553 रन बनाम न्यूजीलैंड, नॉटिंघम 2022 – इंग्लैंड जीता मैच
2022 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में पहली पारी में 553 रन ठोक दिए थे. कीवी बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी थी और ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच से बाहर हो चुका है. लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए इस मैच को चौथी पारी में जीत लिया. जॉनी बेयरस्टो ने उस मैच में विस्फोटक अंदाज में शतक लगाया था और मैच का पासा पलट दिया.
556 रन बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2024 – इंग्लैंड ने फिर कर दिखाया कमाल
मुल्तान टेस्ट 2024 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 556 रन बनाए. घरेलू हालातों में इतने बड़े स्कोर के बाद किसी भी टीम का मनोबल टूट सकता था, लेकिन इंग्लैंड ने यहां भी अपनी 'बाज़बॉल' रणनीति के जरिए मैच में शानदार वापसी की और पाकिस्तान को उसकी ही ज़मीन पर मात दी. यह जीत इंग्लैंड की आक्रामक और आत्मविश्वासी रणनीति का उदाहरण बनी.
579 रन बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी 2022 – इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत
रावलपिंडी टेस्ट 2022 में पाकिस्तान ने 579 रन बनाए थे. लेकिन इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाज़ी और कड़े फील्ड प्लान के जरिए न सिर्फ मैच में वापसी की, बल्कि उसे जीत में भी बदल दिया. यह मैच इंग्लैंड की 'न्यू एज टेस्ट क्रिकेट' के रूप में याद किया गया जिसमें स्कोरबोर्ड दबाव से अधिक मानसिक खेल पर फोकस किया गया.
587 रन बनाम भारत, बर्मिंघम 2025 – क्या इस बार भी इंग्लैंड पलटेगी पासा?
अब 2025 के बर्मिंघम टेस्ट की बात करें, तो भारत ने 587 रन की पहली पारी खेलकर एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया है। विराट कोहली के नेतृत्व में बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इतिहास बताता है कि इंग्लैंड ऐसी परिस्थिति में हार नहीं मानती. बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी पहले भी करिश्मा कर चुकी है. फिलहाल मुकाबला अभी जिंदा है, और इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रुख देखने को मिलेगा, वो इस टेस्ट का भविष्य तय करेगा.
क्यों आसान नहीं है Team India के लिए जीत?
- इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति (Bazball): बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट को नए अंदाज़ में खेल रही है. तेजी से रन बनाना और सेशन-दर-सेशन दबाव बनाना उनकी रणनीति का हिस्सा है.
- गहराई वाली बल्लेबाजी लाइन-अप: इंग्लैंड के पास जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, और ओली पोप जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं.
- इतिहास गवाह है: ऊपर दिए गए उदाहरणों से साफ है कि इंग्लैंड को बड़े स्कोर खा कर भी वापसी करना आता है.
क्या Team India को सतर्क रहना चाहिए?
इतने बड़े स्कोर के बावजूद भारत को खेल से बाहर नहीं होना चाहिए. इंग्लैंड की मानसिकता और खेल के प्रति आक्रामक रवैये को देखते हुए भारत को हर सेशन में अपना दबदबा बनाए रखना होगा.
- गेंदबाज़ों को लाइन-लेंथ में सटीकता रखनी होगी.
- कप्तान कोहली को फील्डिंग में चतुराई दिखानी होगी.
- कैच और रनआउट के मौके हाथ से नहीं जाने चाहिए.
इंग्लैंड पहले भी 500+ रन खा कर जीत दर्ज कर चुका है और बर्मिंघम में भी वही जज्बा नजर आ रहा है. हालांकि टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है, लेकिन यदि इंग्लैंड को थोड़ी भी दरार दिखी, तो वह उसे जीत में बदलने से नहीं चूकेगा. इसलिए भारत को आत्मसंतुष्टि से बचना होगा. ये मैच अभी खत्म नहीं हुआ, बल्कि असली लड़ाई अब शुरू हुई है.