
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Highlights: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं. जिसका दूसरा दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का शानदार दोहरा शतक जमाते हुए 387 गेंदों पर 269 रन बनाए. उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 151 ओवर में 587 रन का विशाल स्कोर तक पहुंचा. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बनाए, जिसमें जो रूट 18* और हैरी ब्रूक 30* रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, जो रूट और हैरी ब्रूक से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें आज का स्कोरकार्ड
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का हाइलाइट्स
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. केवल 13 रन के स्कोर पर बेन डकेट और ओली पोप बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दोनों को तेज़ गेंदबाज़ अकशदीप ने लगातार गेंदों पर आउट किया, जिन्होंने अब तक 7 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. इसके बाद ज़ैक क्रॉली (19) भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बनाए, जिसमें जो रूट 18* और हैरी ब्रूक 30* रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं. इंग्लैंड अब भी भारत से 510 रन पीछे है और फॉलोऑन से बचने के लिए तीसरे दिन बड़ी साझेदारी की ज़रूरत होगी.
टीम इंडिया की पहली पारी
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मिली जुली रही. केएल राहुल, मात्र (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद करुण नायर भी कुछ खास नहीं कर पाए. और मात्र 31 रन की पारी ही खेल पाए. उसके बाद शुभमन ने शुरुआत में यशस्वी जायसवाल (87) और बाद में रवींद्र जडेजा (89) के साथ अहम साझेदारियां कीं. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का योगदान देकर निचले क्रम को मजबूती दी. भारत के इस विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड के गेंदबाज़ संघर्ष करते नज़र आए, जिसमें शोएब बशीर ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. वही, क्रिस वोक्स 2, ब्रायडन कार्स 1, जोश टंग 2, बेन स्टोक्स (c) 1, जो रूट 1 विकेट मिली है.
इस टेस्ट में भारत ने पिछली हार से सबक लेते हुए ज़बरदस्त वापसी की है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास साफ झलक रहा है. गेंदबाज़ी में जहां अकाशदीप ने पहली बार मौका मिलने पर अपनी धार दिखाई, वहीं सिराज और जडेजा ने भी इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा. अगर भारत तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्दी समेट देता है, तो उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर किया जा सकता है. ऐसे में यह मुकाबला भारत के पक्ष में निर्णायक साबित हो सकता है और टीम इंडिया सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर ला सकती है. एजबेस्टन में तीसरे दिन का खेल बेहद अहम रहने वाला है.