Lalit Modi-Vijay Mallya Singing Video: लंदन में ललित मोदी और विजय माल्या पार्टी में गाना गाते और मस्ती करते दिखे, वीडियो वायरल
(Photo Credits Twitter)

Lalit Modi and Vijay Mallya: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और शराब कारोबारी विजय माल्या, जो दोनों भारत से भगोड़े घोषित किए जा चुके हैं, हाल ही में लंदन में एक भव्य पार्टी के दौरान साथ नजर आए. इस पार्टी में दोनों ने कराओके पर फ्रैंक सिनात्रा का प्रसिद्ध गाना "My Way" गाया और जमकर मस्ती की. जिस पार्टी वीडियो खुद ललित मोदी ने रखा था. उन्हें ही खुद पार्टी का वीडियो अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ललित मोदी और विजय माल्या पार्टी में मस्ती करते दिखे

वीडियो में देखा जा सकता है कि ललित मोदी और विजय माल्या एक-दूसरे के गले लगकर गा रहे हैं और हंसी-मजाक कर रहे हैं. पार्टी में वेस्टइंडीज़ के मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल समेत कई हाई-प्रोफाइल मेहमान भी शामिल थे.  यह भी पढ़े: Lalit Modi Recommends Rajeev Shukla As Global Issue Solution: ललित मोदी ने किया ट्रेंडिंग मीम का इस्तेमाल, IPL संस्थापक ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाधान के लिए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का दिया सुझाव! देखें पोस्ट

ललित मोदी और माल्या का वीडियो

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने इन दोनों भगोड़े कारोबारियों की विदेश में ऐशो-आराम की ज़िंदगी पर नाराज़गी जताई है. लोगों ने सवाल उठाए कि जिन पर देश के करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप हैं, वे इस तरह से विदेशों में खुलकर पार्टियां कैसे कर रहे हैं.

क्यों विवादों में हैं ललित मोदी और विजय माल्या?

 ललित मोदी पर आरोप:

ललित मोदी आईपीएल के पहले चेयरमैन रहे हैं. उन पर धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग), विदेशी मुद्रा विनियम उल्लंघन, और वित्तीय अनियमितताओं के कई गंभीर आरोप हैं. इसी आरोप के चलते वे 2010 से ही वे भारत से बाहर हैं और ब्रिटेन में रह रहे हैं

विजय माल्या पर आरोप:

विजय माल्या पर भारत के कई बैंकों से ₹9,000 करोड़ से अधिक कर्ज लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. उन्हें भारतीय अदालतों द्वारा “जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला” (wilful defaulter) घोषित किया जा चुका है. वे 2016 से ब्रिटेन में हैं और भारत सरकार द्वारा किए गए प्रत्यर्पण प्रयासों का कानूनी रूप से विरोध कर रहे हैं.