अफगानिस्तान बार्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी सेना ने 30 चरमपंथियों को मार गिराया

पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान से लगी अपनी सीमा पर 30 चरमपंथियों को मार गिराया है. सेना के मुताबिक, ये चरमपंथी सीमा पार करके पाकिस्तान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे सैनिकों ने नाकाम कर दिया.

यह घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मौजूद तनाव को और बढ़ा सकती है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में चरमपंथी सीमा पार करने की योजना बना रहे हैं. इसी जानकारी के आधार पर सेना ने पहले से तैयारी कर रखी थी. जैसे ही आतंकवादियों के समूह ने बॉर्डर पार करने की कोशिश की, पाकिस्तानी सैनिकों ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 30 आतंकी मारे गए.

क्यों है यह मामला गंभीर?

पाकिस्तान लंबे समय से यह आरोप लगाता रहा है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार अपनी जमीन का इस्तेमाल चरमपंथी संगठनों को रोकने के लिए नहीं कर रही है. पाकिस्तान का कहना है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठन अफगानिस्तान में पनाह लिए हुए हैं और वहीं से पाकिस्तान में हमले की योजना बनाते हैं.

जब से अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ता संभाली है, तब से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. पाकिस्तान ने कई बार सीमा पर बाड़ लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश की है, लेकिन घुसपैठ की घटनाएं रुक नहीं रही हैं.

इस ताजा घटना के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो सकते हैं. पाकिस्तानी सेना ने साफ किया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी आतंकी गतिविधि का सख्ती से जवाब दिया जाएगा. फिलहाल, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की तरफ से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.