
Kaanta Laga: शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने उनके फैन्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली को 'कांटा लगा' गर्ल के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा. इस बीच, 'कांटा लगा' के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी और बड़ा ऐलान किया है.
इंस्टाग्राम पर दोनों ने लिखा, “कल प्रेयर मीट थी. आखिरी अलविदा कहने का वक्त था... हमारी पहली फोटो सेशन के साथ.. 'कांटा लगा' - सीडी इनले कार्ड.” उन्होंने आगे लिखा, “तुम हमेशा कहती थीं कि तुम एकमात्र 'कांटा लगा' गर्ल रहना चाहती हो. इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया — और अब कभी बनाएंगे भी नहीं. हम 'कांटा लगा' को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं. यह हमेशा तुम्हारा था, और हमेशा तुम्हारा ही रहेगा... शेफाली...RIP.”
राधिका और विनय ने शेफाली से पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने लिंकिंग रोड, बांद्रा पर शेफाली को देखा था. विनय ने कहा, “हम गाड़ी चला रहे थे और राधिका ने देखा कि एक लड़की अपनी मां के साथ स्कूटर पर बैठी है. राधिका को वो खास लगीं, हमने उन्हें रोका और अपने ऑफिस बुलाया. वहीं से सफर शुरू हुआ.”
पिछले शुक्रवार रात शेफाली को उनके पति पाराग त्यागी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने मौत का कारण ‘रिज़र्व्ड’ रखा है. शनिवार को उनके अंतिम संस्कार में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए.
शेफाली को 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो (2002) से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वह सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आईं. हालांकि, हेल्थ इश्यूज़ खासकर एपिलेप्सी के चलते उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए. टीवी पर भी उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ और ‘नच बलिए’ जैसे शोज़ से पहचान बनाई. राधिका राव और विनय सप्रू का ये फैसला शेफाली की याद को अमर कर देता है और 'कांटा लगा' को वाकई सिर्फ उनका ही बनाता है.