Parag Tyagi Slams Trolls Criticising Him: बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी लगातार सोशल मीडिया पर उनकी याद में पोस्ट शेयर कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ने पराग को 'इतनी जल्दी पोस्ट डालने' के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पराग ने अब कड़ी प्रतिक्रिया दी है और साफ कहा है कि शेफाली सोशल मीडिया पर रहना पसंद करती थीं और वो उनकी यादों को सभी से साझा करते रहेंगे. पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ एक वीडियो कोलाज शेयर करते हुए लिखा, "Together Forever (हमेशा साथ)." इसके बाद कमेंट में लिखा, "जो लोग कह रहे हैं कि मुझे इतना जल्दी पोस्ट नहीं करना चाहिए… भाई सब लोग आपकी तरह नहीं होते. परी को सोशल मीडिया पर रहना बहुत पसंद था और वो लोगों का प्यार एंजॉय करती थी."
पराग ने आगे लिखा, "मैं कभी सोशल मीडिया पर्सन नहीं रहा, लेकिन अब जब वो मेरे दिल में है, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि सब लोग उन्हें हमेशा प्यार करें. ये अकाउंट सिर्फ उनके लिए है और मैं उनकी यादें उन सभी प्यारे फैंस के साथ शेयर करूंगा जो उन्हें अब भी उतना ही प्यार करते हैं." उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, "मुझे आप जैसे नेगेटिव लोगों की जजमेंट की परवाह नहीं है. मुझे फर्क सिर्फ उन लोगों से पड़ता है जो आज भी शेफाली को प्यार करते हैं, और हमेशा करते रहेंगे."
पराग का पोस्ट:
View this post on Instagram
एक और पोस्ट में पराग ने पौधे लगाते हुए वीडियो शेयर की और लिखा, "परी को नेचर से बहुत प्यार था. ये पहला कदम है उस प्यार को वापस लौटाने का. आप सबका इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद." बता दें, शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था. मुंबई पुलिस ने इस मामले में accidental death report दर्ज की है. शेफाली ने अपने करियर में 'नच बलिए', 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था.













QuickLY