IND vs BAN White Ball Series 2025: राजनयिक तनाव के चलते भारत बनाम बांग्लादेश वनडे और टी20I सीरीज रद्द होने की संभावना बढ़ी, BCB ने मीडिया राइट्स की बिक्री रोकी- रिपोर्ट

IND vs BAN ODI and T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) का बांग्लादेश दौरा अब रद्द हो सकता है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की मेजबानी करने की संभावना से पीछे हट गया है. ये मुकाबले 17 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच खेले जाने थे. हालांकि, दोनों देशों के बीच वर्तमान में बिगड़ते राजनयिक संबंधों के चलते इस दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेलकर लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, कई दिग्गजों की कीर्तमानों को किया धराशायी

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीसीबी ने अपनी मीडिया राइट्स की बिक्री की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी है. मीडिया अधिकारों की तकनीकी बोली 7 जुलाई को और वित्तीय बोली 10 जुलाई 2025 को आयोजित की जानी थी. बीसीबी फिलहाल इस बात की उम्मीद लगाए बैठा है कि भविष्य में जब भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध सामान्य होंगे, तब इस सीरीज को दोबारा शेड्यूल किया जा सकेगा.

बीसीबी ने जुलाई 2025 से जून 2027 तक के दो साल के मीडिया अधिकार बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन अब वे पाकिस्तान के खिलाफ 17 से 25 जुलाई के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अलग से मीडिया राइट्स बेचने की योजना बना रहे हैं. एक बीसीबी अधिकारी ने क्रिकबज़ से कहा, "हम प्रक्रिया को जारी रखेंगे, लेकिन हमें बाजार को समझने के लिए थोड़ा समय चाहिए. जल्दीबाज़ी करने का कोई फायदा नहीं है। हम अलग-अलग करार कर सकते हैं." अधिकारी ने आगे कहा, "भारत दौरे की तारीख अब तक तय नहीं हुई है. बीसीसीआई ने कहा है कि अगस्त में दौरे पर आना उनके लिए मुश्किल है। यह सीरीज फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा है."