World Chocolate Day 2025: 7 जुलाई को क्यों मनाते हैं विश्व चॉकलेट दिवस? अपने मित्र-परिजनों को ये कोट्स भेजकर मधुरता शेयर करें!
चॉकलेट डे 2025 (Photo Credits: File Image)

  प्रत्येक वर्ष 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है. कहा जाता है कि साल 1550 में यूरोप में पहली बार चॉकलेट का आगमन हुआ था. हालांकि इस स्वादिष्ट व्यंजन का इतिहास बहुत समृद्ध है. इसका संबंध 2,500 साल पहले एज़्टेक सभ्यता से है. वस्तुतः जब कोक के बीजों का इस्तेमाल मुद्रा के रूप में किया जाता था, और इसे कड़वे तरल के रूप में पिया जाता था. बता दें कि चॉकलेट थियोब्रोमा कोको पेड़ से प्राप्त होता हैजो मूल रूप से मैक्सिकोमध्य और दक्षिण अमेरिका में बहुतायत पाया जाता है, हालांकि आज दुनिया का लगभग 70% कोको अफ्रीका में उगाया जाता है.

 16वीं शताब्दी तक यूरोप में मीठी चॉकलेट में कोई बदलाव नहीं हुआ थाधीरे-धीरे यह प्रिय वैश्विक मिठाई बनती चली गई. विश्व चॉकलेट दिवस के इस अवसर पर चॉकलेट से बनी सभी चीजों, जिसमें चॉकलेट मिल्क, हॉट चॉकलेट, चॉकलेट कैंडी बार, चॉकलेट केक, ब्राउनी या चॉकलेट से बनी चीजें शामिल है. यह भी पढ़ें : Devshayani Ekadashi & Chaturmas 2025: चातुर्मास में मांगलिक कार्य क्यों रोक दिये जाते है? जानें क्या है इसके रहस्य?

    आइये विश्व चॉतसॉ दिवस के इस अवसर पर अपने इष्ट-मित्रों को ये विशेष कोट्स भेजकर चॉकलेट की मधुरता शेयर करें.

विश्व चॉकलेट दिवस पर कुछ मीठे कोट्स

* ‘स्मृतियों को गिनेंकैलोरी को नहीं...खासकर चॉकलेट डे पर!

* ‘ज़िंदगी अनिश्चित हैपहले चॉकलेट खाओ!

* ‘चॉकलेट वह इकलौता प्यार है, जो कभी धोखा नहीं देता.’

* ‘हर मूड का इलाज – एक पीस चॉकलेट, क्योंकि कुछ बातें शब्दों से नहींस्वाद से बयां होती हैं.’

* ‘जहाँ चॉकलेट हैवहां चेहरे पर मुस्कान खुद-ब-खुद आती है.’

* ‘दुनिया में अगर कुछ जादू हैतो वो एकमात्र चॉकलेट के स्वाद में है,’

* ‘सच्ची खुशी एक गर्म चॉकलेट कप में छिपी होती है,’

* ‘अगर प्यार में मिठास चाहिएतो चॉकलेट को दिल से लगाओ,’

* ‘कोई भी दिन चॉकलेट के बिना अधूरा है,’

* ‘चॉकलेट – छोटा पैकेटबड़ा कमाल!

* ‘जीवन वह है जो आप उससे बनाते हैं...खासकर अगर वह चॉकलेट हो!

* ‘चॉकलेट थेरेपी से सस्ती है और आपको अपॉइंटमेंट की ज़रूरत नहीं है,’

* ‘ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे एक कप हॉट चॉकलेट ठीक न कर सके.’

* ‘प्यार को भूल जाओमैं चॉकलेट में गिरना पसंद करूँगा!"

* ‘चॉकलेट: आज हैकल नहीं...यह मेरी पसंद है!

* ‘दिन में थोड़ी सी चॉकलेट खाने से डॉक्टर दूर रहते हैं...शायद.’

* ‘जीवन की खुशी चॉकलेट के एक छोटा से टुकड़े में है.’