
Disha Salian Case: मुंबई पुलिस ने पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में उनके पिता सतीश सालियान के आरोपों को खारिज करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया. इस हलफनामे में पुलिस ने स्पष्ट किया कि दिशा सालियान की मृत्यु आत्महत्या से हुई थी. पुलिस के अनुसार, 8 जून 2020 को मुंबई के मालाड क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद उनकी मृत्यु हुई.
शरीर पर यौन या शारीरिक उत्पीड़न के कोई निशान नहीं; पुलिस
पोस्टमॉर्टम और विशेष जांच दल (SIT) की जांच में पाया गया कि दिशा ने अपनी मर्जी से खिड़की से छलांग लगाई थी, और उनके शरीर पर यौन या शारीरिक उत्पीड़न के कोई निशान नहीं मिले. पुलिस के हलफनामे में कहा गया कि दिशा पारिवारिक विवाद और असफल व्यावसायिक सौदों के कारण गंभीर मानसिक तनाव में थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. यह भी पढ़े: Disha Salian Case: संजय गायकवाड़ बोले- कोई राजनीतिक साजिश नहीं, दुर्घटना से हुई मौत
, दिशा के पिता ने आरोपों को किया ख़ारिज
वहीं, दिशा के पिता सतीश सालियान ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। उन्होंने मार्च 2025 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच और शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. सतीश ने दावा किया कि उनकी बेटी की मौत में साजिश और प्रभावशाली लोगों का हाथ था/ इसके जवाब में, आदित्य ठाकरे ने याचिका को "झूठा" करार देते हुए कोर्ट में हस्तक्षेप की मांग कीहैं.
मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई
मामले की सुनवाई जस्टिस ए.एस. गडकरी की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष बुधवार को हुई, और अगली सुनवाई 16 जुलाई, 2025 को निर्धारित की गई है.hi यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है, और कोर्ट के अगले फैसले का सभी को इंतजार है.