
जयपुर, राजस्थान: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की घटना ने पुरे देश में सनसनी मचा दी है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी ने और उसके दोस्तों ने पति को मौत के घाट उतार दिया. अब ऐसे में एक और एक घटना सामने आई है. ये घटना जयपुर से सामने आई है.
पहले पत्नी ने अपने 12 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और इसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक बोरे में भरकर बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठ गई और जंगल जाकर शव को जला दिया.इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Sourabh Rajput जैसा हत्याकांड: पत्नी ने पहले पति को करवाया अगवा, फिर प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को किया गुमराह
पति की हत्या पत्नी और प्रेमी ने की
A case similar to the Meerut murder case has come to light in #Jaipur, #Rajasthan. Here a woman, in her lust, along with her lover, killed her husband Dhannalal. After the murder, they set the dead body on fire. When the case came to light, the police took action and arrested
1/2 https://t.co/V2dhVSLY7h pic.twitter.com/lUbutnxnSx
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 20, 2025
क्या है पूरा मामला?
पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ पुलिस उपायुक्त दिंगत आनंद ने बताया कि मृतक का नाम धन्नालाल है. उसकी 16 मार्च को हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उसकी पत्नी गोपाली देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद गोपाली ने अपने प्रेमी दीनदयाल की मदद से पति धन्नालाल की हत्या करने का जुर्म कबूल किया.धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी का दीनदयाल के साथ विवाहेतर संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था. वह 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां गोपाली काम करती है. दीनदयाल और धन्नालाल में झगड़े के बाद गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.हत्या के बाद काफी देर तक गोपाली और दीनदयाल शव के पास बैठे रहे. बाद में शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर गाड़ी से जंगल ले जाकर उसमे आग लगा दी. शव ले जाते समय दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया
इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. दो दिनों के भीतर ही ये तीसरी घटना है, जो सभी जगहों पर ख़बरों में है. ऐसी हत्याओं पर अब सभी हैरान हो रहे है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.