Bengaluru: बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर ने की बदसलूकी, महिला पैसेंजर को जड़ा थप्पड़; VIDEO वायरल
Photo- @KP_Aashish/X

Bengaluru Rapido Driver Slaps: बेंगलुरु के जयनगर इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रैपिडो बाइक टैक्सी के एक ड्राइवर ने महिला सवारी को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह सीधे जमीन पर गिर गई. ये घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो 16 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने रैपिडो ड्राइवर की तेज और लापरवाही से बाइक चलाने पर आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि ड्राइवर ने महिला को जोर से थप्पड़ जड़ दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थप्पड़ इतना तेज था कि महिला सड़क पर गिर पड़ी.

ये भी पढें: Digital Arrest Scam: बेंगलुरु में सीबीआई, ईडी अधिकारी बनकर जालसाजों ने बुजुर्ग दंपति को 2 महीने तक किया डिजिटल अरेस्ट, 4.8 करोड़ रुपये ठगे

रैपिडो ड्राइवर ने की बदसलूकी

किसी ने नहीं किया बीच-बचाव

वीडियो में कई लोग मौके पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आज के समाज में महिलाएं सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षित हैं?

पुलिस ने क्या कार्रवाई की

पहले तो पीड़ित महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचा रही थी, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर एनसीआर (नॉन-कॉग्निज़ेबल रिपोर्ट) दर्ज की. अब जनता के गुस्से और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस FIR दर्ज करने पर विचार कर रही है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

ये पहली बार नहीं है जब किसी कैब या ऑटो ड्राइवर ने महिला से बदसलूकी की हो. सितंबर 2023 में भी बेंगलुरु में ओला ऑटो ड्राइवर ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया था, जब उसने राइड कैंसिल की थी. तब भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ड्राइवर चिल्लाते हुए कहता है, "तेरा बाप देता है क्या गैस के पैसे?"

सख्त कदम उठाने की जरूरत

अब सवाल यह उठता है कि क्या कैब/बाइक टैक्सी कंपनियां अपने ड्राइवरों की जांच सही तरीके से कर रही हैं? और क्या महिलाएं अब सड़कों पर सुरक्षित महसूस कर सकती हैं? सरकार और कंपनियों को इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है, ताकि दोबारा कोई महिला ऐसा अनुभव न झेले.