
Housefull 5 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 29.11 करोड़ का बिजनेस किया. खास बात यह रही कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह साफ है कि फैमिली ऑडियंस इसे पसंद कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने दूसरे शुक्रवार को 6.60 करोड़, शनिवार को 10.21 करोड़ और रविवार को 12.30 करोड़ की कमाई की. इस तरह 10 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 162.69 करोड़ हो चुका है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 133.58 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था.
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 'हाउसफुल 5' आने वाले दिनों में भी यही रफ्तार बनाए रख पाएगी, क्योंकि आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और उसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है. 'हाउसफुल 5' एक एंटरटेनिंग और टिपिकल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें भरपूर ग्लैमर, मस्ती और कन्फ्यूजन है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की पांचवीं कड़ी है, और अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन चुकी है. फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन से यह साबित हो चुका है कि अक्षय कुमार का स्टारडम अब भी बरकरार है.
'हाउसफुल 5' का कारोबार:
View this post on Instagram
फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो 'हाउसफुल 5' ने पहले हफ्ते में शानदार 133.58 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि दूसरे वीकेंड यानी शुक्रवार से रविवार तक 29.11 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म का 10 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 162.69 करोड़ हो चुका है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी या नहीं.