
राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी एक नई वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसने पूरे मामले को और चौंकाने वाला बना दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनम और राजा मेघालय के प्रसिद्ध डबल डेकर रूट ब्रिज पर ट्रेकिंग करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 23 मई 2025 की सुबह करीब 9:45 बजे शूट किया गया था, यानी उसी दिन जब दोनों लापता घोषित हुए थे. सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. इसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय पहुंचे थे. शादी के महज तीन दिन बाद ही उनका ट्रैवल शुरू हुआ और फिर 23 मई को अचानक से दोनों के लापता होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो को एक अन्य ट्रेकर ने रिकॉर्ड किया था, जिसने इसे अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. उसने बताया कि जब वह और उसका ग्रुप नीचे उतर रहा था, तब सोनम और राजा ऊपर चढ़ते हुए दिखे. खास बात यह है कि वीडियो में सोनम वही सफेद शर्ट पहने दिख रही है, जो बाद में राजा की लाश के पास मिली थी. यह वीडियो अब पुलिस जांच के लिए एक अहम सबूत बन सकता है.
राजा रघुवंशी और सोनम का Video क्लिप
View this post on Instagram
राजा की लाश मिली खाई में, सोनम हुई गिरफ्तार
2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मेघालय की एक गहरी खाई से बरामद हुई थी. वहीं, सोनम 9 जून की सुबह उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से गिरफ्तार हुई. शुरुआत में सोनम ने दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर अगवा किया गया और गाज़ीपुर में छोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस ने बताया कि उसने खुद सरेंडर किया था.
हत्याकांड में शामिल थे प्रेमी और सुपारी किलर
जांच के दौरान पता चला कि इस हत्या की साजिश में सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर भी शामिल थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और मेघालय पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस हिरासत में सोनम ने अपने पति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.