Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ा तनाव, पीएम नेतन्याहू ने टाली बेटे की शादी; हवाई हमलों से पूरे देश में दहशत
Photo- @azizkavish/X

Benjamin Netanyahu Postpones Son's Wedding: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात का असर अब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के परिवार तक भी पहुंच गया है. ताज़ा जानकारी के अनुसार, नेतन्याहू ने अपने बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी फिलहाल स्थगित कर दी है. यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया जब ईरान ने इजराइल पर भीषण मिसाइल हमला किया और देशभर में आपातकाल जैसे हालात बन गए. अवनेर नेतन्याहू की शादी उनकी मंगेतर अमित यार्डेनी से सोमवार को रॉनित्स फार्म, किब्बुत्ज याकुम में होनी थी, जो कि तेल अवीव के उत्तर में एक आलीशान वेन्यू है.

लेकिन जब देश के कई हिस्सों में हवाई हमलों से नागरिक मारे जा रहे हों और लोग दहशत में हों, तब शादी समारोह को लेकर जनता में नाराजगी फैल गई.

ये भी पढें: Israel Iran Conflict: ईरान-इजराइल संघर्ष के चौथे दिन तेल अवीव में धमाके, पेटाह टिकवा में इमारत पर मिसाइल हमला; 67 नागरिक घायल (Watch Video)

PM नेतन्याहू ने बेटे की शादी टाली

गाजा में बंधक, यहां शादी की तैयारी?

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने शादी को "अनुचित" बताते हुए आलोचना की. उनका कहना था कि जब कई इजराइली नागरिक गाज़ा में बंधक बने हुए हैं और सैनिक युद्ध में जान गंवा रहे हैं, ऐसे समय में प्रधानमंत्री के घर में जश्न नहीं होना चाहिए.

इस शादी के आयोजन को लेकर पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने वेन्यू के आसपास लोहे की बैरिकेडिंग, कांटेदार तारें और 1.5 किमी का नो-फ्लाई ज़ोन लागू किया था, जिसमें केवल पुलिस हेलीकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति थी.

तेहरान का जवाबी हमला और भारी तबाही

इजराइल ने शुक्रवार को ईरान पर बड़ा सैन्य हमला कर उसके परमाणु ठिकानों और सैन्य लीडरशिप को निशाना बनाया था. इसके जवाब में ईरान ने दर्जनों बैलिएस्टिक मिसाइलें इजराइल पर दागीं. इन हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और 180 से ज्यादा घायल हुए हैं. 7 लोग अब भी लापता हैं और मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है.

ट्रंप की कड़ी चेतावनी

इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान दिया है. उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर ईरान ने अमेरिका या इजराइल पर हमला किया, तो उसे अमेरिकी सेना की ऐसी ताकत का सामना करना पड़ेगा जो आज तक कभी नहीं देखी गई.” ट्रंप ने शांति की अपील भी की और कहा कि ईरान-इजराइल के बीच शांति समझौता अभी भी संभव है.

हालात जिस तेजी से बिगड़ रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में यह टकराव और भी बड़ा रूप ले सकता है. इजराइल की जनता अभी युद्ध और शोक के बीच है, ऐसे में नेतन्याहू का शादी टालने का फैसला फिलहाल राजनीतिक और भावनात्मक दोनों मोर्चों पर सही माना जा रहा है.