
Israel Iran Conflict: ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव चौथे दिन भी थमता नहीं दिख रहा है. सोमवार सुबह तेल अवीव में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके इतने तेज थे कि खिड़कियां तक कांप उठीं. माना जा रहा है कि ये धमाके इजराइल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली द्वारा ईरानी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट करने की वजह से हुए. मध्य इजराइल के शहर पेटाह टिकवा में हालात और भी गंभीर रहे. अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों में से एक ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बना लिया.
इस हमले से इमारत की दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई अपार्टमेंट्स को गंभीर नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि समय रहते बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया.
ये भी पढें: Israel-Iran War: ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील
ईरान-इजराइल संघर्ष के चौथे दिन तेल अवीव में धमाके
Sirens blared across Israel and Jerusalem as Iran fired another missile barrage. The projectiles had direct hits in Petah Tikva and Tel Aviv where there was substantial damage to residential buildings https://t.co/1hZ9q4ZkWg pic.twitter.com/fKGm1RQAmz
— Reuters (@Reuters) June 16, 2025
इजराइल में राहत और बचाव कार्य जारी
इजराइल की आपातकालीन सेवा 'मैगन डेविड एडोम' ने जानकारी दी कि हमलों से प्रभावित चार अलग-अलग इलाकों से कुल 67 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें से ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कुछ को इलाज की जरूरत पड़ी. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
कोई भी अपील नहीं मान रहा ईरान
ईरान की सरकारी टीवी ने दावा किया है कि इजराइल पर कम से कम 100 मिसाइलें दागी गईं. यह संख्या दिखाती है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तनाव कम करने की अपीलों को नजरअंदाज कर दिया है. ईरान की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.