Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी के मर्डर में इस्तेमाल हथियार बरामद, सामने आई तस्वीर
Weapon Used in Raja Raghuvanshi Murder

शिलांग: मेघालय हनीमून मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के हाथ वो हथियार लग गया है, जिससे इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या की गई थी. जानकारी के मुताबिक, इस हथियार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा गया था. यही वह हथियार है जिससे सोनम ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से राजा पर कई बार वार करवाए. पहले वार की शुरुआत आरोपी विशाल चौहान ने की थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजा ने हमले से खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की थी. इसी झड़प के दौरान आरोपी आकाश की शर्ट पर खून लग गया, जो अब केस का अहम सबूत बन चुका है. इस पूरे हत्याकांड की योजना सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने पहले ही तैयार कर रखी थी.

मेघालय ट्रेकिंग के दौरान दिखे थे सोनम और राजा रघुवंशी, हत्या के कुछ घंटो पहले का Video आया सामने.

प्यार, साजिश और कत्ल

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी, लेकिन सिर्फ 12 दिन बाद 23 मई को मेघालय में राजा लापता हो गया. बाद में पता चला कि उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम के इंदौर में पहले से राज कुशवाहा नाम के युवक से संबंध थे. इस प्रेम-प्रसंग में बाधा बनते राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई.

हत्यारों की असल पहचान: दोस्त थे, पेशेवर किलर नहीं

शुरुआती जांच में यह शक था कि हत्याकांड में शामिल विशाल, आकाश और आनंद किराए के हत्यारे हैं, लेकिन आगे चलकर मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि ये तीनों राज कुशवाहा के दोस्त थे. यानी यह कोई पैसे के लिए किया गया मर्डर नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत साजिश थी, जिसे दोस्तों की मदद से अंजाम दिया गया.

परिवार की मांग: सोनम के पूरे परिवार का हो नार्को टेस्ट

इंदौर में राजा रघुवंशी की तेरहवीं के मौके पर उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि उन्हें शक है कि इस हत्या में सोनम का पूरा परिवार भी शामिल हो सकता है. उन्होंने सोनम के माता-पिता, भाई गोविंद और भाभी का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. विपिन ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो नए वीडियो सामने आ रहे हैं, वो इस केस में और भी गहराई दिखाते हैं, जिससे लगता है कि साजिश और बड़ी थी.