मुंबई इंडियंस महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Women ODI World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला वनडे विश्व कप मैच पांच अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तटस्थ स्थल पर एक-दूसरे का सामना करेंगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार इस विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की. इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद के मैचों के लिए स्वीकार किए गए हाइब्रिड मॉडल के अनुसार कोलंबो को तटस्थ स्थल के रूप में जोड़ा गया है. भारत ने तब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया था.
भारत हालांकि अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ करेगा.टीम 26 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना भी करेगी. इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद इस स्थल के मैचों की मेजबानी के अधिकार खोने की अफवाहों का खंडन हो गया. भारत के अन्य मैच नौ अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में होंगे. टीम 19 अक्टूबर को इंदौर में इंग्लैंड से भिड़ेगी और फिर 23 अक्टूबर को गुवाहाटी में उसके सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट का गत विजेता है जबकि भारत अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा. यह भी पढ़े: Team India England Tour 2025: इंग्लैंड दौरे पर उतरी युवा भारतीय टीम के लिए सुनहरा अवसर, हर चुनौती का डटकर सामना करने को तैयार- वेंकटपति राजू
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)