Srilanka vs Bangladesh Test Series 2025: 17 जून से शुरू होगी श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, एंजेलो मैथ्यूज के लिए यादगार बनने जा रहा है पहला मुकाबला
Photo Credits: @NDTV

Srilanka vs Bangladesh Test Series 2025:  श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 17 जून से शुरू होने जा रही है. पहला मैच गाले और दूसरा कोलंबो में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के अलावा श्रीलंका दौरे पर बांग्लादेश की टीम तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट इतिहास में अब तक 26 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें 20 श्रीलंका ने अपने नाम किए. बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ महज एक ही टेस्ट जीत सकी है. वहीं, पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट सितंबर 2001 में खेला गया था. बांग्लादेश ने जो इकलौता टेस्ट इस देश के खिलाफ जीता, वह मार्च 2017 में खेला गया था. धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करने जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टीम में कई नए खिलाड़ियों को श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है. इनमें पवन रत्नायके, इसिथा विजेसुंदरा और पसिंदु सूरियाबंडारा नए चेहरे हैं. इस टीम में सोनल दिनुषा और लाहिरु उदारा अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं, जबकि स्क्वॉड में चुने गए चोटिल तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में है. मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, इबादत हुसैन और शादमान इस्लाम से फैंस को खासा उम्मीदें होंगी. यह भी पढ़े: WI W vs SA W, 3rd ODI Match 2025 Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच कल खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें पहला टेस्ट गाले में 17-21 जून के बीच खेलेंगी. दूसरा मुकाबला कोलंबो में 25-29 जून के बीच खेला जाना है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंजेलो मैथ्यूज के लिए बेहद खास होगा. मैथ्यूज पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज का शुरुआती टेस्ट मुकाबला, उनके करियर का अंतिम टेस्ट होगा. इसके साथ ही मैथ्यूज कह चुके हैं कि अगर जरूरत होगी, तो वह व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, जेकर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद, लिटन दास, इबादत हुसैन, महिदुल इस्लाम अंकोन, हसन मुराद, नाहिद राणा. श्रीलंका: पथुम निसांका, पवन रत्नायके, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, असिथा फर्नांडो, प्रभात जयसूर्या, कासुन राजिथा, अकिला धनंजय, ओशादा फर्नांडो, पसिंदु सूरियाबंडारा, सोनल दिनुषा, लाहिरू उदारा, थारिंदु रत्नायके, मिलन प्रियनाथ रत्नायके, इसिथा विजेसुंडेरा.