
The Raja Saab Teaser Out: प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसे डायरेक्ट किया है मारुति ने और इसमें प्रभास के साथ मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का अनुमानित बजट करीब 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और ये 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टीजर की बात करें तो इसमें वीएफएक्स का स्तर शानदार नजर आता है. भव्य सेट, भूतिया हवेली, उड़ती आत्माएं और विजुअल्स साफ बताते हैं कि तकनीकी तौर पर फिल्म को बड़े पैमाने पर डिजाइन किया गया है. हालांकि, प्रभास की एक्टिंग में कुछ खास नयापन नहीं दिखा. हॉरर और कॉमेडी दोनों ही एलिमेंट्स टीजर में फीके नजर आए – न डर पैदा होता है और न ही हंसी आती है.
दिलचस्प बात यह है कि इस टीजर की लंबाई और प्रेजेंटेशन देखकर इसे ट्रेलर भी कहा जा सकता है. यह पारंपरिक टीजर से कहीं ज्यादा फुटेज और कहानी के संकेत देता है. मेकर्स शायद दर्शकों को पहले से ही फिल्म की दुनिया से परिचित कराना चाहते हैं.
'द राजा साब' का टीजर:
अब देखना यह होगा कि क्या ‘द राजा साब’ वाकई में बॉक्स ऑफिस पर प्रभास के लिए वापसी साबित होगी या फिर एक और हाई बजट फिल्म कमजोर कंटेंट की भेंट चढ़ेगी. फिलहाल टीजर ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं और फैंस को अब ट्रेलर का इंतजार है.