VIDEO: Agilisium ने कर्मचारियों को गिफ्ट की Hyundai Creta, 10वीं सालगिरह पर दिया दिल जीत लेने वाला तोहफा; हर तरफ हो रही तारीफ
Photo- X/@bijoyghosh70

Agilisium Gifts Hyundai Creta to Employees: चेन्नई बेस्ड इनोवेशन और लाइफ साइंसेज से जुड़े स्टार्टअप Agilisium ने अपनी 10वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. कंपनी ने अपने 25 लॉन्ग-टर्म कर्मचारियों को ब्रांड न्यू Hyundai Creta SUV गिफ्ट की है. ये वो लोग हैं जो कंपनी के साथ 2014 से जुड़े हुए हैं और अब तक सफर में मजबूती से साथ निभा रहे हैं. हर गाड़ी पर उस कर्मचारी का नाम भी लिखा गया है, जिसे देखकर इवेंट में मौजूद हर कोई भावुक हो गया

कारों की लाइन जब इवेंट में पहुंची, तो सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. कुछ कर्मचारियों के परिवार वाले भी मौके पर मौजूद थे, जो इस सम्मान से बेहद खुश नजर आए.

ये भी पढें: EPFO का बड़ा कदम, अब ओवरलैप सर्विस भी नहीं रोकेगी PF ट्रांसफर, हर कर्मचारी को मिलेगा उसका पूरा हक

Agilisium ने कर्मचारियों को गिफ्ट की Hyundai Creta

Agilisium के फाउंडर ने क्या कहा?

Agilisium के फाउंडर और CEO राज बाबू ने इस मौके पर कहा, *"अगर साथ देने वाले लोग न हों, तो कोई भी लीडर अधूरा है ये गाड़ियां कोई इनाम नहीं, बल्कि एकजुट होकर बड़ा सपना साकार करने की भावना का प्रतीक हैं.". कंपनी ने सिर्फ कार ही नहीं दी, बल्कि सभी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बेस्ड सैलरी हाइक भी दिया है, वो भी तब जब टेक इंडस्ट्री में मंदी की आहट के चलते कई कंपनियां खर्च में कटौती कर रही हैं.

बाबू का मानना है कि,हमारी असली ताकत हमारे लोग हैं और इसीलिए हमने अपने टैलेंट में निवेश करने का फैसला लिया.

अब क्या है अगला कदम?

Agilisium अब Agentic AI (आत्मनिर्भर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसका मकसद हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज़ सेक्टर में इनोवेशन और बेहतर पेशेंट केयर को बढ़ावा देना है. कंपनी ने AI आधारित 30-40 प्रोजेक्ट्स के लिए एक इनोवेशन फंड भी लॉन्च किया है.

Agilisium का लक्ष्य है कि वह 2027 तक $100 मिलियन का रेवेन्यू पार करे, जिसके लिए कंपनी 45% की सालाना ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रही है.